मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए: लालू

पटना, 15 मार्च : दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को उनकी जयंती के अवसर उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की। कांशीराम के करीबी रहे लालू प्रसाद ने ट्विटर पर कहा, “मान्यवर कांशीराम जी को अविलम्ब भारत रत्न दिया जाए।” जेल में बंद लालू के ट्विटर अकाउंट को उनके करीबी सहयोगी चला रहे हैं।

लालू प्रसाद चारा घोटाले मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की जेल में बंद हैं।

लालू ने कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी करार दिया और कहा कि ‘बहुजन’ (बसपा और समाजवादी पार्टी) के अप्रत्याशित गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर ‘मनुवादी’ और ‘विभाजनकारी ताकतों’ को हराने में मदद की, जो दलित नेता को उनकी जयंती पर वास्तविक श्रद्धांजलि है।

कुछ महीनों पहले लालू प्रसाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्यसभा सीट देने की पेशकश की थी।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।