breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल

CWG 2022 – दूसरें दिन आये भारत की झोली में 1 गोल्ड मैडल सहित 4 पदक

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत को कॉमनवेल्थग गेम्स 2022 में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) जिताया

CWG-2022 2nd Day India shines with 4 medal including mirabai-chanu-gold-medal sanket-sargar silver and gururaja-pujari bronze

नयी दिल्ली CWG 2022 : भारत ने कामनवेल्थ गेम्स में अच्छी शुरुआत की l

दूसरें दिन ही 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारत की झोली में 4 पदक आयें l 

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत को कॉमनवेल्थग गेम्स 2022 में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) जिताया है।

दूसरी तरफ चार साल पहले खुद से किया वादा पूरा करने वाले युवा संकेत महादेव सरगर (Sanketh Sargar) ने रजत पदक (Silver Medal),

जबकि गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने कांस्य पदक जीता (Bronze Medal) जिससे वेटलिफ्टिंग (Weight Lifting) ने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की पदक तालिका में भारत ने बेहतरीन खाता खोला।

“हारी बाजी को जीतना ‘नीरज’ को आता है…” यहाँ का यहीं सिकंदर

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कुल 201 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग के लिए महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और खेल में इस कैटेगरी के लिए रिकॉर्ड बनाया।

पुरूषों की 55 किलो स्पर्धा में महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 साल के सरगर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रहे थे,

लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो कोशिश नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए।

उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता।

मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया ।

उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया। श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज जीता ।

वहीं वेटलिफ्टर गुरुराजा ने पुरूष 61 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की पदकों की संख्या बढ़ायी।

Sunday Thoughts: इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट

CWG-2022 2nd Day India shines with 4 medal including mirabai-chanu-gold-medal sanket-sargar silver and gururaja-pujari bronze

गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता गुरुराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया।”

गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता गुरुराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया।

 सरगर ने मिक्स जोन में कहा, लिफ्ट के दौरान कोई गलती नहीं हुई।

अचानक मुझे दाहिनी कोहनी पर बहुत वजन महसूस हुआ और मैं नियंत्रण नहीं रख सका। मैंने दो क्लिक की आवाज चुनी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा,शानदार प्रयास संकेत सरगर।

उनके रजत पदक से भारत की राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छी शुरूआत । बधाई और शुभकामनायें।

सरगर ने कहा, आखिरी लिफ्ट से पहले कोच (विजय शर्मा) ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं उठा सकूंगा।

Highlights INDvsWI – शानदार जीत के साथ भारत ने वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की

उन्होंने पहले मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन बाद में हौसलाअफजाई की ।

अब चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उनका स्कैन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, डोप सैंपल देने के बाद मैं एक्स रे के लिए जाऊंगा। तभी पता चलेगा। अभी तो बहुत दर्द है।

मैं इस मेडल को देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान कर दी।

सरगर स्नैच में टॉप पर रहे थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में एक ही प्रयास कामयाब रहा,

जिसमें उन्होंने 135 किलो वजन उठाया। इसके बाद चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके ।

पिछली बार भारत ने वेटलिफ्टिंग में पांच गोल्ड समेत नौ मेडल जीते थे।

World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,बने 19 साल बाद सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट

CWG-2022 2nd Day India shines with 4 medal including mirabai-chanu-gold-medal sanket-sargar silver and gururaja-pujari bronze

वहीं ब्रॉन्ज जीतने वाले वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने कहा, कांस्य पदक जीतने पर मुझे बहुत खुशी हुई।

आज अच्छा दिन है, पहले संकेत ने सिल्वर मेडल जीता और उसके बाद मैंने भारत के लिए दूसरा पदक जीता।

मैं थोड़ा अच्छा कर सकता था। 10 दिन पहले मैं बिमार हो गया था, लेकिन 1 हफ्ते पहले ठीक होकर मैंने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया।

उन्होंने आगे कहा, इस मेडल को मैं अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं।

साथ ही सभी समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Highlights ENGvsIND 3rd ODI-भारत ने तीसरा वन डे व सीरीज 2-1 से अपने नाम की

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button