BigBoss13 में सलमान खान आज देंगे बड़ा झटका..!!, करेंगे Elimination…??

जानियें आज के Weekend ka War की सभी खबरें सबसे पहले...

bigboss13 weekend-ka-war salman-khan-will-give big-blow-today

मुंबई, (समयधारा) : बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) का यह सीजन अभी तक का सबसे सुर्ख़ियों वाला सीजन रहा है l

इस बार बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) ने सारे रिकॉर्ड  तोड़े l चाहें वो लोकप्रियता के मामला हो या फिर एकतरफा फैसला लेने का मामला हो l

हर बार हिंसा करने वाले किसी भी घर के सदस्य को बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था l

Dabangg3 Free Mobile Movie Download : आखिर क्यों करेगी फिल्म बंपर कमाई 

पर इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ l सिद्धार्थ शुक्ला को पूरा सपोर्ट बिग बॉस के मेकर्स ने किया l

जो भी सना और सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते है बिग बॉस के टास्क से लेकर  हर जगह उनको बिग बॉस ने जानबूझकर समर्थन किया l 

आरती पर तो बिग बॉस के मेकर्स कुछ ख़ास ही मेहरबान है l हो भी क्यों नहीं वह अपने गोविंदा की भांजी जो ठहरी l 

Bigg Boss13: सिद्धार्थ शुक्ला को जीताने को मेकर्स ने चली चाल! बिग बॉस से ये हसीना हुई बाहर 

पर इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के सारे नियम को ही ताक पर रख दियें l

bigboss13 weekend-ka-war salman-khan-will-give big-blow-today

उन्होंने न सिर्फ बिग बॉस के घर में बवाल मचाया बल्कि हिंसा-फूहड़ता की सभी सीमाओं को लांध दिया l

Housefull 4 Full movie download for mobile- अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की दिवाली पर आतिशी कमाई

पर जिस पर बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के मेकर्स का हाथ हो उसे भला किस बात का डर l 

वो कहावत हैं न जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का l जी हाँ सिद्धार्थ शुक्ला के लिए यह कहावत एकदम ठीक बैठती है l 

अब बात करते है इस बार के WEEKEND KE WAR की l

Bollywood full movie download for mobile-क्या आप भी देखना चाहते है नई फिल्म फ्री में..? 

सलमान खान आकर एक बार फिर झूठ-मुठ का नाटक कर सिद्धार्थ शुक्ला को डाटतें है,

तभी वह फिर पलट जाते है और बेचारी रश्मि को ही डाटने लगते है l उनके इस गिरगिट के रंग बदलने का कारण है l

बिग बॉस के मेकर्स का एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करना l

bigboss13 weekend-ka-war salman-khan-will-give big-blow-today

Bigg Boss 13 midnight elimination: आधी रात को बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सदस्य 

सोशल मीडिया में तो इस बार सलमान खान के साथ-साथ कलर्स चैनल भी काफी ट्रोल हो रहे है l

पर सबसे बड़ी खबर यह है कि इस बार बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर से कोई भी बाहर नहीं निकलेगा ,

इसका मतलब है की इस बार घर से कोई भी सदस्य एलिमेट नहीं होगा l 

इस बार के नॉमिनेशन में जो भी घर का सदस्य नॉमिनेट है वो अगले हफ्ते भी नोमिनेट रहेगा l

घर का कप्तान होने के वजह से इस बार भी आसिम नॉमिनेट नहीं होंगे l 

अब घर से बाहर निकलने की प्रक्रिया में तो फिर इस हफ्ते जो भी नॉमिनेट हुए है वही सदस्य रहेंगे l 

बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर में इस समय काफी उथलपथल मची हुई है l

सभी घर वाले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ होना चाहते  है, हो भी क्यों न उनपर बिग बॉस का हाथ जो हैं l

अब आप और हम अंधे हो सकते है पर घरवाले तो सब कुछ जानते है l 

bigboss13 weekend-ka-war salman-khan-will-give big-blow-today

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।