breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

सेना ने हिज्बुल के टॉप कमांडर नायकू का घर में घुस कर किया खात्मा

नायकू किसी वक्त में मैथ टीचर था फिर वह आतंकी बना, जिसे सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया  

Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter

नई दिल्ली :  कश्मीर घाटी में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया है।

हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया गया है।

सेना की लिस्ट में रियाज नायकू को A++ कैटिगरी का आतंकवादी था और उसके सिर पर 12 लाख का इनाम था।

  • रियाज नायकू के कई काम जो काफी मशहूर थे जैसे 
  • पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण करना l 
  • आतंकी के मरने पर बंदूकों से सलामी l 
  • कश्मीरी युवाओं को आतंक की राह पर चलाया।
  • अपहरण दिवस की शुरुआत करना l
  • गन सैल्यूट फिर से शुरू करवाना l 

30 साल का नायकू 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद वहां के लोगों के लिए आतंक का नया चेहरा बन गया था।

Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter

वह अवंतीपोरा का ही रहनेवाला था। पिछले साल आतंकी सबजार भट की मौत के बाद उसे हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर या मुखिया बनाया गया था।

इससे पहले भी उसे कई बार घेरा गया था लेकिन वह बचकर निकलने में कामयाब हो जाता था।

लगातार अपनी आतंकी गतिविधियों से भारत को परेशान करने वाला नायकू  पिछले साल तब चर्चा में आया जब उसने एक वीडियो पोस्ट किया।

सेना ने हिज्बुल के टॉप कमांडर नायकू का घर में घुस कर किया खात्मा
सेना ने हिज्बुल के टॉप कमांडर नायकू का घर में घुस कर किया खात्मा

वीडियो वह उसने कश्मीरी पंडितों का घाटी में स्वागत किया और कहा कि वे लोग (आतंकी) पंडितों के दुश्मन नहीं हैं।

नायकू ने पुलिस पर प्रेशर बनाने के लिए अपहरण दिवस की शुरुआत  की थी।

साउथ कश्मीर में इस दिन 6 पुलिसवालों के घर के 11 फैमिली मेंबर को अगवा कर लिया गया था।

सभी को बाद में छोड़ दिया गया था। लेकिन बदले में नायकू के पिता को पुलिस कस्टडी से छुड़वाया गया था। 

पिछले साल रियाज अहमद नायकू के पिता ने एक इंटरव्यू दिया था। वह बताते हैं कि बेटा नायकू इंजीनियर बनना चाहता था।

नायकू किसी वक्त में मैथ टीचर था फिर वह आतंकी बना, जिसे सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया  
नायकू किसी वक्त में मैथ टीचर था फिर वह आतंकी बना, जिसे सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया

वह मैथ्स में अच्छा था और उसे कंस्ट्रक्शन के काम में भी रुचि थी। परिवार से बातचीत में पता चला कि,

नायकू के पिता उसे उसी दिन मरा हुआ मान चुके थे जिस दिन वह हिज्बुल में शामिल हुआ।

Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button