Bigg Boss13: इस वीकेंड का वार, ये लव-बर्ड्स होंगे बिग बॉस13 से बाहर
आज सलमान खान वीकेंड के वार पर सबकी जबरदस्त क्लास लेने वाले है...
मुंबई : Bigg Boss13 weekend elimination- बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों हिंसा का बोलबाला है और आज सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड के वार पर सबकी जबरदस्त क्लास लेने वाले (Bigg Boss13 weekend elimination) है।
बिग बॉस13 के घर में इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है। वे है- पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala), आसिम रियाज (Asim Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana).
आज वीकेंड का वार (Weekend ka Vaar) सलमान खान के साथ में आप देखेंगे कि जहां एक ओर सलमान खान (Salman Khan) गुस्से से आग बबूला होकर अरहान खान (Arhaan Khan) के कुछ सीक्रेट रश्मि देसाई (Rashami Desai) के सामने लाएंगे तो वहीं बिग बॉस13 (Bigg Boss13) के घर से एक लव-बर्ड्स जुदा हो जाएंगे।
Bigg Boss13 weekend elimination:
कलर्स (Colors) ने अपने प्रोमो में दिखाया है कि सलमान खान अरहान खान को पूछते है कि उनके घर और लाइफ में कौन-कौन है। ऐसे में भाईजान अरहान के बारे में रश्मि को कुछ ऐसा बता देंगे कि उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
.@BeingSalmanKhan ne khole #ArhaanKhan ke kuch aise raaz jinhe sunn kar @TheRashamiDesai bhi ho gayi shock.
Dekhiye #WeekendKaVaar, aaj raat 9 baje!Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/WkbCBuJQGs
— ColorsTV (@ColorsTV) December 7, 2019
सभी बिग बॉस फैंस की तरह आप भी जानना चाहते होंगे कि आज रात बिग बॉस13 से कौन बाहर हो रहा है?
तो चलिए ज्यादा बात को न घुमाते हुए बता देते है कि आज वीकेंड एविक्शन (Bigg Boss13 weekend elimination: Himanshi Khurana Evicted) में शहनाज की परिचित दुश्मन उर्फ हिमांशी खुराना बिग बॉस13 से बाहर हो रही है।
जी हां, सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) आज बिग बॉस13 से बेघर हो जाएंगी। हिमांशी खुराना के बिग बॉस13 से बाहर होने का सबसे ज्यादा असर आसिम रियाज (Asim Riaz) पर पड़ने वाला है।
चूंकि हिमांशी खुराना और असीम रियाज (Himanshi Khurana and Asim Riaz) के बीच अभी प्यार पनप ही रहा था कि सलमान खान ने इसे परवान चढ़ने से पहले ही हिमांशी खुराना को बिग बॉस13 (Bigg Boss13) से बाहर कर (Himanshi Khurana Evicted by Salman Khan) दिया।
लेकिन हिमांशी खुराना को बिग बॉस13 से बाहर करने में सलमान खान का हाथ नहीं है बल्कि कम वोटों के चलते इस हफ्ते हिमांशी बिग बॉस13 से बाहर हुई है।
दरअसल, नॉमिनेटेड सदस्यों में से सबसे कम वोट शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को मिले है।
इस बात का खुलासा खुद सलमान खान करेंगे और फिर घरवालों से कहेंगे कि वे चुनें कि इन दोनों में से कौन सा सदस्य बिग बॉस 13 के घर से बेघर होने के लायक है।
इस वोटिंग की प्रक्रिया में हिमांशी खुराना को मात्र 3 वोट मिलेंगे और उनका बिग बॉस13 का सफर यहीं थम (Bigg Boss13 weekend elimination: Himanshi Khurana Evicted) जाएगा।
गौरतलब है कि कल रात के एपिसोड में ही दिखा था कि आसिम रियाज(Asim Riaz), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) …तीनों एक-दूसरे से लिपटकर रो रहे थे चूंकि उन्हें डर लग रहा था कि इस वीकेंड उनमें से ही कोई जाएगा और उनकी स्ट्रांग फ्रेंडशिप टूट जाएगी।
अब आज रात तीनों का डर सच भी हो जाएगा और बिग बॉस13 के सभी घरवाले मिलकर हिमांशी खुराना को घर से बाहर करने के लिए चुन (Himanshi Khurana Evicted) लेंगे।
इतना ही नहीं, घर के दूसरे लव-बर्ड्स रश्मि देसाई और अरहान खान भी जुदा हो जाएंगे। अरे नहीं…नहीं…अगर आपको लग रहा है कि इनमें से भी कोई हमेशा के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर हो रहा है तो ऐसा नहीं है।
दरअसल, बीते एपिसोड में आपने देखा ही होगा कि एक टास्क में रश्मि देसाई की उंगली पर शहनाज कौर गिल के कारण गंभीर चोट आई और रश्मि देसाई (Rashami Desai) को उंगली में फ्रैक्चर हो गया।
इसी उंगली की चोट के कारण रश्मि देसाई बिग बॉस13 (Bigg Boss13) के घर से इलाज के लिए बाहर चली (Rashami Desai left for treatment) जाएंगी। तो इस तरह रश्मि और अरहान की लव स्टोरी पर भी यहीं ब्रेक लग जाएगा।
Kaise hui @TheRashamiDesai ko yeh injury? Kya hoga iska parinaam?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3eSGKAGHMz
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2019
रश्मि ने कल रात के एपिसोड में ही बिग बॉस (Bigg Boss) से इस हिंसा की शिकायत की थी और बताया था कि उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है
और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे इस शो से बाहर जाना पसंद करेंगी। अब रश्मि देसाई (Rashami Desai) जल्दी ठीक होकर आ पाती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस बार का वीकेंड का वार दो लव-बर्ड्स (Himanshi Khurana Evicted) की जोड़ियों हिमांशी खुराना- आसिम रियाज और रश्मि देसाई-अरहान खान को जुदा कर (Rashami Desai left for treatment) जाएगा।
रश्मि देसाई (Rashami Desai) की उंगली के फ्रैक्चर पर उनकी बिग बॉस13 की दोस्त देबोलीना भट्टाचार्जी ने भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामना की है और शहनाज गिल में इंसानियत तक नहीं है…इसका जिक्र किया है।
देखें देबोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का ट्ववीट
Please get well soon baby @TheRashamiDesai ❤️.
And forget about innocence,fake everything.She doesn't even have humanity. #shameonshehnazgill https://t.co/tEEV4qson5— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 6, 2019
आपको बिग बॉस13 से हिमांशी खुराना का बेघर होना कैसा लगा? अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर दीजिएगा। बिग बॉस13 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए समयधारा को लाइक,फॉलो और कॉमेंट करें।