बिहार : राज्यसभा के लिए सभी 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

पटना, 15 मार्च :  बिहार में रिक्त हुई राज्यसभा की छह सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले सभी छह उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

सत्तारूढ़ दल से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद, भाजपा की सहयोगी जनता दल युनाइटेड के वशिष्ठ नारायण सिंह और बड़े व्यापारी महेंद्र प्रसाद निर्वाचित हुए हैं।

विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज झा और अशफाक करीम और उसकी सहयोगी कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “गुरुवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद सभी छह उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसलिए 23 मार्च को अब कोई चुनाव नहीं होगा।”

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।