बिहार विधानसभा चुनाव : 28 Oct से 7 Nov के बीच होगा चुनाव, 10 Nov नतीजे
बिहार में सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय 1,74,000 को पार कर चुकी है, वही 878 लोगों की मौत हो चुकी है l
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है l बिहार में कोरोना का असर काफी ज्यादा हैl
बिहार में सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय 1,74,000 को पार कर चुकी है l वही 878 लोगों की मौत हो चुकी है l
इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दियाl
बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा।
प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। इसमें 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा।
द्वितीय चरण का चुनाव 3 नवंबर को होगा जिसमें 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा।
तृतीय चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा। इसमें 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा।
तीनों चरण के मतदान की गिनती व नतीजे 10 नवंबर को आयेगे l
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi
सुनील अरोड़ा ने कहा, “आज देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक बिहार के चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा।
अगर आप देखें तो कोरोनावायरस संक्रमण शुरू होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है।”
चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार के CEO से बातचीत के बाद हमने चुनाव का इंतजाम किया है।
इस दौरान संक्रमण ना फैले इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
चीफ आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, बिहार में मौजूदा विधानसभा का सत्र 29 नवंबर 2020 को खत्म हो रहा है।
बिहार में 243 सीटों की मजबूत विधानसभा है। इनमें से 38 सीटें SC के लिए और 2 सीटें ST कैटेगरी में सुरक्षित हैं।
एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 1000 वोटर मतदान कर सकेंगे। उम्मीदवारों के ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की गई है,
ताकि संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 25 सितंबर से आचार संहिता लागू हो गई
सोशल मीडिया करेंगे खास इंतजाम
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने प्लेटफॉर्म्स के लिए खास इंतजाम और सख्त प्रोटोकॉल लागू करेंगे ताकि माहौल खराब ना हो।”
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi
मतदान के दौरान Social Distancing का पालन करने के लिए चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है।
इस बार चुनाव सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक होगा। हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।
इस बार कोरोना को लेकर खास इंतजाम किये गए हैं।
7 लाख सैनिटाइजर्स
46 लाख मास्क
6 लाख PPE किट्स
7.6 लाख फेस शील्ड्स
23 लाख हैंड गल्व्स
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के अलावा एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।
सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्वाचन सदन में नहीं बल्कि विज्ञान भवन में की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि बिहार में तीन चरण में चुनाव करवाए जा सकते हैं। पिछली बार राज्य में पांच चरणों में चुनाव हुए थे।
कोरोनावायरस संक्रमण के बाद बिहार पहला राज्य है जहां चुनाव होने वाले हैं। यहां चुनाव अक्टूबर के मध्य में हो सकते हैं।
बिहार में 29 नवंबर तक 242 सीटों वाली नई विधानसभा का चयन करना होगा।
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi
चुनाव आयोग के प्रवक्ता शेफाली शरण कहा कि यह प्रेस कांफ्रेंस बिहार चुनाव पर होगी।
कोरोना वायरस के चलते बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण होंगे।
इस महामारी के कारण पहले विधानसभा चुनाव का सभी विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था,
लेकिन जब चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव तय समय पर होंगे तो सभी तैयारियों में जुट गए।
65 लंबित उपचुनावों पर भी आज होगा फैसला होगा। चुनाव आयोग को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा सीट पर चुनाव कराने का फैसला भी लेना है।
लगातार बारिश और कोरोनावायरस महामारी के कारण ये उपचुनाव टलते आ रहे हैं।
Bihar Assembly Election 2020 News Updates in Hindi