गैर BJP दल के साथ जाने पर विचार नहीं पर बीजेपी तेजी से गर्त में जा रही है : नवीन पटनायक

Share

भुवनेश्वर, 16 मार्च  : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तेजी से पतन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए दो संसदीय क्षेत्रों के उपचुनावों में भाजपा की हार का जिक्र करते हुए पटनायक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “भाजपा का तेजी से पतन हो रहा है।”

बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो ने भविष्य में गैर-भाजपा गठबंधन के साथ जाने की बात से भी इनकार नहीं किया।

उन्होंने कहा, “अभी हमने किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोचा है।”

पिछले साल भाजपा ने पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन बीजेपुर विधानसभा के लिए हाल ही में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजद ने भाजपा को करारी शिकस्त दी।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।