BJP का संकल्प शेयर बाजार को रास न आया,सेंसेक्स 162 निफ्टी 61 अंक नीचे

BJP manifesto effect stock market down, sensex 162 nifty 61 point down
मुंबई, 8 अप्रैल (समयधारा) : देश के शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद नीचे बंद हुए l
सेंसेक्स 162 अंक व निफ्टी 61 अंक नीचे बंद हुआ l
बाजारों में सुबह तेजी रही l पर जैसे ही बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया l मार्केट में गिरावट बढ़ गयी l
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) 161.70 अंक
यानि 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 38700.53 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NIFTY)61.45 अंक
यानि 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 11604.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के बाजार में रियल्टी शेयरों में काफी दबाव दिखा l DLF का शेयर लगभग 8 फिसिद टूटकर नीचे बंद हुआ l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों की भी पिटाई देखऩे को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 2.72 फीसदी टूटकर 15398 के आसपास बंद हुआ।
वहीं बीएसई का ही स्मॉल कैप इंडेक्स 0.39 फीसदी टूटकर 14986 के स्तर पर बंद हुआ।
BJP manifesto effect stock market down, sensex 162 nifty 61 point down