जब डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस को बोला- “मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं”

Share

जब डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस को बोला- “मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं”

मुंबई,4 मई: भारतीय सिनेमा में कास्टिंग काउच एक खौफनाक और घृणित सच की तरह हमेशा उजागर होता रहा है। कास्टिंग काउच के नाम पर एक्टर और एक्ट्रेस का शोषण करना कोई नहीं बात नहीं है और नही ये केवल भारतीय सिनेमा में होता है बल्कि टॉलीवुड, हॉलीवुड सभी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की घटनाएं और किस्से हमें सुनने को मिलते है। बॉलिवुड में अब एक और एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना बयान दिया है और इस एक्ट्रेस का नाम है- माही गिल।

दरअसल, तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी द्वारा कास्टिंग काउच के खिलाफ न्यूड होने की घटना के बाद बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन डायरेक्टर,एक्टर्स इस बाबत बयान देने पर तुल गए और एक नई बहस को जन्म दे दिया। फिर चाहे कोरियोग्राफर सरोज खान का विवादित बयान हो या फिर अब एक्ट्रेस माही गिल का ये सनसनीखेज खुलासा कि उनसे भी कास्टिंग काउच के दौरान बेहूदा और अजीब डिमांड्स की गई।

उसने कहा “मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं”

एक्ट्रेस माही गिल (तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

एक्ट्रेस माही गिल अपने एक इंटरव्यू में बताती है कि बात उन दिनों की है जब वे फिल्मों में काम की तलाश के लिए संघर्ष कर रही थी और उस दौरान वे कई डायरेक्टर्स से मिली। माही बताती है कि जब मैं सूट पहनकर एक डायरेक्टर से मिलने पहुंची तो उन्होंने कहा कि “अगर तुम सूट पहनकर काम मांगने जाओंगी तो कोई भी तुम्हें कास्ट नहीं करेगा। इसके बाद मैं दूसरे निर्देशक से मिलने गई तो उसने कहा कि- मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहती हूं कि तुम कैसी दिखती हो।“

माही कहती है कि इसके बाद मैं इन डायरेक्टर्स की बातों पर यकीन करने लगी। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि ये सब क्या और क्यों हो रहा है। आखिर कौन सही है और कौन गलत है। दरअसल, जब भी कोई न्यू कमर इंडस्ट्री में आता है तो उसे ये सब सुनना पड़ता है। माही गिल कहती है कि मैनें कास्टिंग काउच को अवॉइड करने के लिए बहुत से तरीके अपनाएं। फिर एक टाइम ऐसा भी आया जब मैं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से मीटिंग के लिए उनके ऑफिस जाने से मना कर देती थी और पब्लिक प्लेस पर अपने किसी फ्रेंड को साथ ले जाकर उनसे मिलती थी ताकि कोई भी किसी तरह की चालाकी न कर सकें।

Riya Sharma