breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

INDO-US के बीच रक्षा सहित कई महत्वपूर्ण डील, जानियें मोदी-ट्रंप का साझा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,का राष्ट्रपति भवन में सेरिमोनियल वेलकम हुआ

important deal between INDO-US including defense Modi-Trump’s joint statement
नई दिल्ली, (समयधारा) :  आज दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,का राष्ट्रपति भवन में सेरिमोनियल वेलकम हुआ l 
फिर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री  मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  साझा बयान जारी किया l 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य बातें :

  • ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने के लिए भारत के साथ समझौता, भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है अमेरिका l
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद पर दोनों देश मिलकर लगाम लगाएंगे।
  • मैं राष्ट्रपति कोविंद और भारत के लोगों के स्वागत से प्रभावित हूं। हमें यह हमेशा याद रहेगा
  • यह दौरा दोनों देशों के लिए बहुत अच्छा रहा है l 
  • भारत और अमेरिका के बीच हुआ तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता l 

    important deal between INDO-US including defense Modi-Trump’s joint statement
    वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य बातें : 

    • प्रवासी भारतीय अपने परिश्रम से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत कर रहे हैं।
    • द्विपक्षीय व्यापर दो अंकों में पहुंचा,इन सभी आयामों में हमारे रिश्ते को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई हैl
    • हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए बात करेंगे। मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में करार किया गया है l
    • वैश्विक स्तर पर भारत और अमेरिका का सहयोग हमारे समान लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है l
    • पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है l
    • हमारी एनर्जी पार्टनरशिप सुदृढ़ हो रही है और आपसी निवेश बढ़ा है। पिछले चार वर्षों मे हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा हैl
    • आज होमलैंड सिक्यॉरिटी पर हुए निर्णय से इस सहयोग को और बल मिलेगा। आतंकवाद के संबंध में हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया हैl

    important deal between INDO-US including defense Modi-Trump’s joint statement

    • हमारे डिफेंस मैन्युफैक्चरर एक दूसरे के सप्लाइ चेन का हिस्सा बन रहे हैं l
    • डिफेंस, टेक्नॉलजी, ट्रेड रिलेशन या फिर पीपल टु पीपल रिलेशन। हमारे बीच रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण है l
    • संबंधों को इस मुकाम तक लाने में राष्ट्रपति ट्रंप का अमूल्य योगदान रहा है।
    • आज हमारी चर्चा में हमने इस पार्टनरशिप के हर अहम पहलू पर विचार किया l 
    मुझे खुशी है कि इस यात्रा पर वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं। पिछले 8 महीने में यह हमारी पांचवीं मुलाकात है।
    मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम हमेशा याद रखा जाएगा।
    यह स्पष्ट हुआ कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध केवल दो सरकारों के बीच नहीं बल्कि लोगों पर आधारित है l 
    important deal between INDO-US including defense Modi-Trump’s joint statement

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button