Bollywood-TV-Actor-Kushal-Punjabi-Commits-Suicide-at-Home
मुंबई, (समयधारा) : सिर्फ 37 साल की उम्र में कुशल पंजाबी ने की आत्मह्त्या..! या फिर हुई हत्या..??
टीवी ऐक्टर कुशल पंजाबी ने बीती रात अपने घर पर खुदकुशी कर ली है। उनका शव पंखे से लटका मिला l
बताया जा रहा है कि उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, लेकिन उसमें किसी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं बताया है।
उन्होंने एक विदेश लड़की से शादी की थी और उनका एक तीन साल का बेटा भी है l
कुशल के सबसे करीबी दोस्त चेतन हंसराज ने कहा कि हा ये सुसाइड है l कुशल का उनकी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था l
दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर था l कुशल कुछ दिनों से बीमार भी था l मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा की कुशल हमारे बीच नहीं है l
अभी कुछ ही दिन पहले मेरी उससे बात हुई थी l कुशल ने मुझे बताया था की वो परेशान है l
मैंने कुशल को समझाया था की यह सब जिंदगी में चलता रहता है पर वह सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेगा l यह दिल तोड़ने वाली चीज है l
उसे एक फाइटर की तरह याद किया जाएगा l वह काफी हसमुख स्वभाव का था l वह पोजिटिव और फन लविंग इंसान था l
उसके जाने से हुए नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो सकती l Bollywood-TV-Actor-Kushal-Punjabi-Commits-Suicide-at-Home
उनकी मौत की खबर उनके करीबी दोस्त कर्णवीर वोरा ने दी l करण और कुशल काफी अच्छें दोस्त थे l
उन्होंने इमोशनल हो इन्सटाग्राम पर पोस्ट शेयर की उस पोस्ट में उन्होंने लिखा की मुझे अभी भी यकीं नहीं हो रहा है कि
कुशल का निधन हो गया l तुम जहाँ भी होंगे खुश होंगे और जिसतरह से तुमने जिंदगी जी उसने मुझे कई तरह से प्रेरित किया l
टीवी की दुनिया का यह जाना पहचाना चेहरा अचानक यूँ मौत को गले लगाएगा किसे भी पता नहीं था l
कुशल की मौत अभी तक आत्महत्या लग रही है l पर पुलिस की छानबीन जारी है आत्महत्या का कारण क्या था पुलिस उसकी तहकीकात कर रही है l
Bollywood-TV-Actor-Kushal-Punjabi-Commits-Suicide-at-Home