bollywoodpanga omg first-called-at-the-wedding-and-then-fainted-a-big-cheat-happened-with-this-famous-singer
मुंबई (समयधारा): कहते है टैलेंट किसी का मोहताज नहीं होता l पर टैलेंट के साथ-साथ इंसान में कुछ समझदारी भी होनी चाहियें l
पर कभी-कभी कुछ नादानीया इतनी महंगी हो जाती है की उसकी कीमत हमें बहुत ज्यादा चुकानी पड़ती है l
और कभी-कभी दूसरों की गलतियों को खमियाज भी हमें भुगतना पड़ता है l
बॉलीवुड में अपनी मशहूर सुरीली आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली नेहा कक्कड़ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है l
बॉलीवुड की लगभग हर नई दूसरी तीसरी फिल्म में आपको नेहा कक्कड़ का गाना इन दिनों मिल जाएगा l
काला चश्मा और बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गा चुकी नेहा कक्कड़ यूं तो हमेशा ही अपनी शरारतों से सभी को हंसाती रहती हैं,
लेकिन पिछले दिनों उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह काफी दिनों तक सदमे में रही।
bollywoodpanga omg first-called-at-the-wedding-and-then-fainted-a-big-cheat-happened-with-this-famous-singer
OMG.! जब रणवीर सिंह को कंडोम पहनकर आये इस हीरो की बर्थडे पार्टी में.!!
नेहा को उनकी मुस्कराहट और उनकी शरारतों के लिए नॉटी नेहा भी कहा जाता है,
लेकिन उनका ये नॉटीपन उन्हें तब भारी पड़ा जब अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान वह गिर पड़ीं।
नेहा चक्कर खाकर गाना-गाते हुए स्टेज पर गिर गईं और किसी ने उनका हाल-चाल भी नहीं लिया।
इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि नेहा ने खुद इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करके की है।
दरअसल नेहा ने इस खबर को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट में शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह हाल ही में
एक शादी में परफॉर्म करने पहुंची थीं, जहां उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Bollywood Holi Exclusive-रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी रचाई..! पिता नाराज
bollywoodpanga omg first-called-at-the-wedding-and-then-fainted-a-big-cheat-happened-with-this-famous-singer
नेहा ने कहा कि इस शादी में जाना उनके लिए सबसे बुरा था और आगे से वह ऐसे किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी।
दरअसल इस कार्यक्रम में पहले तो नेहा को प्री वेडिंग सेरेमनी कहकर धोखे से बुलाया गया,
इसके बाद जब उन्होंने वहां पर देखा कि वहां तो वेडिंग सेरेमनी चल रही है तो उन्होंने आयोजकों से बात की।
लेकिन न तो उनकी बात पर किसी ने ध्यान दिया बल्कि उल्टा उन पर इसके बाद उन पर सिंगिंग का दबाव डाला गया।
इस दौरान जब उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वे परफॉर्मेंस देने की हालत में नहीं हैं तो उन पर प्रेशर डाला गया।
bollywoodpanga omg first-called-at-the-wedding-and-then-fainted-a-big-cheat-happened-with-this-famous-singer
शेयर किए पोस्ट में नेहा ने लिखा कि इस दौरान उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि वह चक्कर खाकर स्टेज पर ही गिर गईं।
दरअसल हुआ यूं कि वहां पर जाकर जब उन्होंने वहां का माहौल देखा तो उसी माहौल को देखकर उनका मूड खराब हो गया
फिर उन्होंने इस चक्कर में न तो कुछ खाया और न ही कोई एनर्जी ड्रिंक लिया।
वह तनाव में भी थी इसलिए उनकी तबियत बिगड़ती चली गई और हालत यह हो गई कि वह बेहोश हो गई।
इस पोस्ट में नेहा ने इस तरह के कार्यक्रम में सेलिब्रिटी पर होने वाले प्रेशर की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है कि लोग
क्यों ये नहीं समझते हैं कि हम सेलिब्रिटी होने से पहले एक इंसान हैं और हम भी नॉर्मल लोगों की तरह बीमार हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि आर्टिस्ट के साथ वह पूरा रात फोटो खिंचवा सकते हैं और अपने रिश्ते दारों को यह दिखा सकते हैं कि,
हमने तो इसे स्पेशल बुलाया है, लेकिन क्या वह लोग अपने रिश्तेदारों को बताते हैं कि,
उन्होंने इस स्पेशल आर्टिस्ट को धोखे से झूठ बोलकर बुलाया है। नेहा के साथ जो भी हुआ उसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर,
bollywoodpanga omg first-called-at-the-wedding-and-then-fainted-a-big-cheat-happened-with-this-famous-singer
उन लोगों की आलोचना कर रहे हैं जो ऐसे काम करते हैं। नेहा के बारे में बता दें कि वह इन दिनों सरेगामापा की जज हैं।