
मुंबई, 6 मार्च : करीब छह दशकों तक अभिनय जगत में सक्रिय रहीं दिग्गज चरित्र अभिनेत्री शम्मी रबादी का यहां सोमवार देर शाम निधन हो गया। उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। वह 87 साल की थी।
बॉलीवुड हस्ती अशोक शेखर के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली।
T 2735 – Prayers and fond remembrances for Shammi Aunty .. so dear to us as family .. lost to us today ..🙏
some early pictures as a young entrant to films .. and one with Nargis ji at an event ; Shammi Aunty's real name was also Nargis ! pic.twitter.com/pfgzd1Tff3— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 6, 2018
RIP Shammi aunty… your talent warmth and laughter is cherished!!! https://t.co/TK5XfCp5rb
— Divya Dutta (@divyadutta25) March 6, 2018
शेखर ने बताया कि ओशिवारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शम्मी का वास्तविक नाम नरगिस था। वह पारसी थीं और दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं।
वह आंटी, नानी, परिवार की बुजुर्ग महिला के किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गईं।
–आईएएनएस