Breaking:Goa Chief Minister PramodSawant wins Vote of Confidence in Assembly
पणजी, 20 मार्च : गोवा में बीजेपी के प्रमोद सावंत ने विश्वासमत हासिल कर लिया l
बीजेपी के पक्ष में 20 और विपक्ष में 15 मत गिरे l
गौरतलब है कि मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद l गोवा में बीजेपी सरकार पर संकट गहरा गया था l
बीजेपी ने दो उपमुख्यमंत्री बनाकर इस संकट को पाटने का काम किया l
18 तारीख को आधी रात या उन्नीस तारीख के सुबह 2 बजे बीजेपी के प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी l
और आज उन्होंने विश्वास मत हासिल कर लिया l इस तरह गोवा में बीजेपी ने अपनी सरकार बचा ली l
इससे पहले,गोवा को उसका नया मुख्यमंत्री मिल गया है।
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को गोवा का नया मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) बनाया गया है।
उन्हें रात 2 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ (Pramod Sawant oath) दिलाई गई।
गोवा के दो उपमुख्यमंत्री भी बनाएं गए है।
प्रमोद सावंत के साथ (MGP) के सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई गोवा के उपमुख्यमंत्री बनाए गए है।
सोमवार मध्यरात्रि रात 2 बजे शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
प्रमोद सावंत और दो उप मुख्यमंत्री के अतिरिक्त नौ एमएलए ने भी अपने मंत्री पद की शपथ ली।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे सौंपी है,
मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं जो कुछ भी हूं वो मनोहर पर्रिकर के कारण ही हूं।
वे ही मुझे राजनीति में लाए और उन्हीं के कारण मैं गोवा विधानसभा का स्पीकर बना।
Breaking:Goa Chief Minister PramodSawant wins Vote of Confidence in Assembly