breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market में जोरदार तेजी, श्री सीमेंट-टाइटन आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 364 अंक निफ्टी 122 अंक और बैंकनिफ्टी 126 अंक ऊपर

stockmarket close high share bazar uper band

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख रहा l 

सेंसेक्स 364 अंक निफ्टी 122 अंक और बैंकनिफ्टी 126 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

श्री सीमेंट, टाइटन, एइचेर मोटर्स, बीपीसीएल, ग्रासिम आदि शेयरों में तेजी का रुख रहा l 

आज के कारोबार में रियल्टी और ऑटो शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 363.79 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.77 फीसदी मजबूत होकर 15,885.15 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले आज सुबह,  (stockmarket close high share bazar uper band )

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज e-RUPI की लांचिंग करेंगे।

Bank Holiday Aug: इस महीने आ रही है 5 दिनों की जैकपोट छुट्टीयां, जाने कब

सरकारी योजनाओं के तहत जरूरतमंदों तक सीधा पैसा पहुंचाने के मकसद से नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम शुरू होगा ,

क्यूआर कोड वाले प्री पेड वाउचर e-RUPI से पैसा हासिल करने के लिए किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप्प या इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत नहीं होगी।

बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 319 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 52,906.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 95.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 15,858.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इकोनॉमी पटरी पर लौट रही है।  जुलाई में GST से सरकार के खजाने में  1.16 लाख करोड़ रुपए आए। कलेक्शन में 33 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।

Olympic में महिलाओं का जलवा जारी, अब महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

IPO मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। ROLEX RINGS का इश्यू 130 गुना से ज्यादा भरा है।

इस हफ्ते 4 अगस्त को DEVYANI INTERNATIONAL, WINDLAS BIOTECH समेत 4 कंपनियों के IPO खुलेंगे।

(stockmarket close high share bazar uper band )

प्री-ओपनिंग सेशन मे बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 268.35 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 52855.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 61 अंक यानी 0.39 फीसदी मजबूत होकर 15824.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Back To School : कई राज्यों में स्कूल फिर से शुरू

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है।  एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में 100 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिल रही है। 

DOW FUTURES भी 150 POINTS से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button