breaking_newsहेल्थ
Trending

Breaking: दिल्ली में बिना मास्क घर से निकलने पर कार्रवाई, कोरोना के 20 हॉस्पॉट सील: केजरीवाल

लोग कपड़े से भी अपना चेहरा ढ़ककर केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर जा सकते है...

नई दिल्ली: Covid19: Mask is mandatory in Delhi- दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया (20 hotspot seal corona pandemic) है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल(Kejriwal) ने मुंबई की ही तरह दिल्ली में भी बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।


दिल्ली के ये 20 हॉटस्पॉट इलाके सील

दिल्ली में दिलशाद गार्डन, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन को भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें सील कर दिया गया है।

पांडवनगर की गली नंबर नौ, मंडावली के कुछ इलाके, वसुंधरा एनक्लेव, खिचड़ीपुर की गली नंबर एक और तीन सील, B ब्लॉक जहांगीरपुरी गली नंबर पांच सील।

संगम विहार के एल-1 में गली नंबर 6 और मालवीय नगर में गांधी पार्क के इलाके सील,

दिल्ली का महाराजा अग्रसेन पार्क सील।
 वेस्ट विनोद नगर9 के A ब्लॉक के  घर A-176 से लेकर A 189 को सील किया गया है।

आईपीएक्सटेंशन का वर्धमान और मयूर ध्वज अपार्टमेंट, किशनकुंज एक्सटेंशन की गली नंबर दो और चार सील,

वसुंधरा एक्सटेंशन का मनसारा अपार्टमेंट भी कोरोना हॉटस्पॉट के चलते सील कर दिया गया है।

सील की गई इन जगहों पर जरूरी सामानों को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा।

लोग कपड़े से भी अपना चेहरा ढ़ककर केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर जा सकते (Covid19: Mask is mandatory in Delhi) है।

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता के हित में दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है।

केजरीवाल ने कहा है मौजूदा वक्त में दिल्ली में घर से बाहर आप जब भी जाएं तो मास्क जरुर लगाएं। ऐसा न करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

कोरोना के  खतरे को कम करने के लिए आपका घर से बाहर सार्वजनिक जगहों पर मास्क या कपड़ा मुंह पर लगाना जरुरी (Covid19: Mask is mandatory in Delhi) है।

इससे पहले पूरे देश में मुंबई में मास्क लगाना जरुरी कर दिया गया है। मुंबई देश का पहला राज्य है जहां मास्क न लगाने पर आईपीसी की धारा के तहत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गिरफ्तारी के भी आदेश दिए है।

मुंबई में बिना मास्क लोग घर से बाहर नहीं जा (Mask compulsory in Mumbai) सकते। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में भी मास्क अनिवार्य कर दिया (Mask Compulsory in Uttar Pradesh) है।

उत्तरप्रदेश में भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए गए है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आगरा और नोएडा में है।

मुंबई, यूपी के बाद अब दिल्ली में भी कोरोनावायरस के 20 हॉटस्पॉट इलाके घोषित होने के बाद दिल्लीवासियों के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसा न करने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। आप मुंह ढ़कने के लिए कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते (Covid19: Mask is mandatory in Delhi) है।

यूपी में भी कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते राज्य के 15 जिलों के 104 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया है।

सील इलाकों में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर बैन रहेगा और माहौल कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा।

किसे कहते है हॉटस्पॉट?

जिस जगह से कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आते हैं, उन्हें हॉटस्पॉट कहते है। यूपी, मुंबई और दिल्ली सरकारों ने ऐसे ही हॉटस्पॉट को सील करके कुछ पाबंदियां लगाई है।

यूपी के हॉटस्पॉट जिलों में 15अप्रैल की सुबह तक सीलिंग जारी रहेगी। यूपी के सील किए गए 15 जिलों में लोगों को बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है।

 
Covid19: Mask is mandatory in Delhi

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button