breaking_newsदेशराज्यों की खबरें
Live Breaking By-Election-Result News : तीनो लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी पीछे (11.55am)
उत्तर प्रदेश/बिहार,14 मार्च : Breaking Live By-Election-Result : तीनो लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी पीछे (11.55am)l
Live By-Election-Result : उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से बीजेपी व फूलपुर से सपा आगे (10.30am)
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है। (9.10am)
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला आगे चल रहे हैं। फूलपुर में भी भाजपा के ही कौशलेंद्र सिंह पटेल भी थोड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हैं।
प्रारंभ में डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिकवोटिंग मशीनों को खोलकर मतों की गिनती की जाएगी।
दोनों सीटों पर चुनावों के नतीजे दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।
गोरखपुर सीट से भाजपा के योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह खाली हो गई। वहीं, फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व केशव प्रसाद मौर्य करते थे। उनके उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई।
दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।
–आईएएनएस