breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking News : ‘दिल्ली’ में ‘आप’ का ‘झाड़ू’ ‘कांग्रेस’ के ‘हाथ’

दिल्ली में AAP को मिला कांग्रेस का साथ...!

Breaking News, नई दिल्ली, 5 अप्रैल (समयधारा) : ‘दिल्ली’ में ‘आप’ का ‘झाड़ू’ ‘कांग्रेस’ के ‘हाथ’l दिल्ली में AAP को मिला कांग्रेस का साथ…!

लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम में यह खबर आई है की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आपस में गठबंधन कर लिया है ..!

सूत्रों से पता खबर आई है की दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस  मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेगी l

सूत्रों की माने तो जल्द ही इसकी औपचारिक सुचना जाहिर होने वाली है l

सूत्रों की माने तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी l

गौरतलब है की आम आदमी पार्टी काफी समय से यह बात कह रही है l 

सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में 5 सीटें मांग रही थी

वही कांग्रेस में शिला दीक्षित आप के साथ गठबंधन से मना कर रही थी l

पर इन सब के बीच आप और कांग्रेस ने एक सूत्री कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में उनके बीच सीटों के बीच तालमेल हो गया है l

वही दिल्ली को छोड़ दूसरी सभी जगह गठबंधन नहीं होगा l …. अब इस को लेकर आज या कल तक ऐलान हो जाएगा l 

 अब इस समझौतें से बीजेपी की राह दिल्ली में मुश्किल भारी हो सकती है l

क्योंकि बीजेपी का अब मुकाबला एक मजबूत गठबंधन से होगा l

इस गठबंधन से बीजेपी को दिल्ली में भी पसीना बहना होगा l

जहा एक समय  कांग्रेस और आप की लड़ाई में बीजेपी को दिल्ली में राह आसान लग रही थी l

वही अब दिल्ली में राह काफी मुश्किल भरी लग रही है l   

breaking-news :Aam Admi Party(AAP) Coalition with Congress in Delhi

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button