Breaking News : अखिलेश ने जिद्द अहंकार, व कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया होता तो जीत हमारी होती : मुलायम

उत्तर प्रदेश : यूपी के महासंग्राम में बीजेपी की महा जीत सभी विपक्षी पार्टियों के लिए बहुत ही बड़ी मुसीबत बन कर आया l बसपा हो या अन्य कोई भी पार्टी सब इस हार को पचा नहीं पा रहे है l समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव भी इस हार को पचा नहीं पा रहे है l एक तो अखिलेश ने उन्हें हसियें पर धकेल दिया उपर से इस हार ने उनके दर्द को छलका दिया l एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में मुलायम का यह दर्द उमड़ कर लोंगो के सामने आया l 

सपा  के एक जमाने में सर्वेसर्वा  मुलायम सिंह यादव ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली। मुलायम ने कहा कि गठबंधन नहीं होता तो यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती। मुलायम ने कहा कि कांग्रेस को यूपी में कोई पसंद नहीं करता। मुलायम सिंह यादव के मुताबिक गठबंधन का घमंड हार का सबसे बड़ा कारण बना। 

वहीं मुलायम ने शिवपाल यादव, अपर्णा यादव, अमर सिंह और साधना गुप्ता पर विस्वास जताया  और कहा की  इनकी बात सुनी होती आज उत्तर प्रदेश में हमारी यह हालत नहीं होती l साधना गुप्ता ने तो अपनी बात काफी सादगी से रखी थी पर अपने अहंकार के कारण आज पार्टी की यह दुर्गति हो गयी l 

(इनपुट एजेंसी से भी )

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।