Breaking News : ज्यादा प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन रहेगा जारी,3 मई के बाद होगा फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मजदूरों और छात्रों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुद्दा उठाया
breaking-news lockdown-will-continue-in-more-affected-states-decision-will-be-made-after-may-3
नई दिल्ली, (समयधारा) : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद कहा की
लॉक डाउन 3 का फैसला 3 मई के बाद होगा l उन्होंने आगे कहा ज्यादा प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा l
3 मई को दूसरा लॉकडाउन खत्म होने वाला है। उससे ठीक एक हफ्ते पहले पीएम ने यह बैठक की है।
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मजदूरों और छात्रों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुद्दा उठाया l
उन्होंने कहा इस पर एक आम राय बने न की सभी राज्य इस पर अलग-अलग रणनीति बनाये l
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं।
लेकिन केरल के सीएम पिनरायी विजयन इस बैठक में नहीं थे। ANI के मुताबिक, केरल ने अपने सुझाव पहले ही लिखकर दे दिए थे।
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक पीएम तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लॉकडाउन हटाने के उपायों पर चर्चा हुई है।
breaking-news lockdown-will-continue-in-more-affected-states-decision-will-be-made-after-may-3
हालांकि लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ राज्य लॉकडाउन को 3 मई से भी आगे बढ़ाना चाहते हैं।
सबसे पहले पीएम ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो गया।
उसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल तो दूसरी बार लॉकडाउन का ऐलान किया है जो 3 मई तक चलेगा।
इससे पहले रविवार को मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि देश एक युद्ध लड़ रहा है और लोगों को अभी खास ध्यान रखना चाहिए।
पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि ज्यादा आत्मविश्वास में न फंस जाएं। हमें यह भ्रम नहीं पालना चाहिए, कोरोना हमें छू नहीं सकता।
हमारे यहां कहते हैं कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, हमारे पूर्वजों ने कहा है,
हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खत्म हो जाती है,
इसलिए इसका पूरी तरह उपचार जरूरी होता है। दो गज की दूरी, उत्तम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
उन्होंने अंत में कहा कि उम्मीद करते हैं कि अगली बार जब मिलेंगे तो कोरोना मुक्ति की खबर मिले।
(इनपुट एजेंसी से भी)
breaking-news lockdown-will-continue-in-more-affected-states-decision-will-be-made-after-may-3