Breaking News : देश भर में नागरिकता कानून पर हल्ला बोल
लाल किले के आसपास धारा 144 लागू, दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं
breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol
नई दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली में नागरिकता कानून पर हमला बोल l
लाल किले के आसपास धारा 144 लागू, दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली l
दिल्ली एनसीआर के 14 मेट्रो स्टेशन को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है l
left ने नागरिकता कानून के विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया है l
left कार्यकार्ताओं ने रेल से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया l कई कार्यकर्ता रेल को रोकने पटरी पर आ गये है l
वही नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है l
सीलमपुर हिंसां में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l वही जाफ़राबाद हिंसा में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l
देश भर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही है l मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी जोर पर है l
देश भर में नागरिकता कानून पर हल्लाबोल शुरू है l सभी विपक्षी पार्टियों ने नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन शुरू है l
देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है l breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol
- दिल्ली
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- महाराष्ट्र
- पंजाब
- राजस्थान
- कर्नाटक
- हैदराबाद
- कोलकाता
से लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है l अभी तक कही पर भी हिंसा की खबर नहीं आई है l
गुरुवार के दिन करें यह उपाय , सुख-समृद्धि, धन-दौलत सब कुछ पाय
दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गयी है l उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही हैl
बिहार में लेफ्ट दलों का प्रदर्शन जारी है l कई संगठनों ने मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कुच किया है l इसमें कई NGO भी शामिल है l
इस विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस का कहना है की किसे भी विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है l
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसा देखने को मिली l
जामिया स्कूल के अन्दर पुलिस का जाना अभी भी विवादों का कारण बना है l
और देश के कई संगठन व कई विश्वविद्यालय इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है l
अगर सूत्रों की माने तो लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी है l
नागरिकता कानून पर हल्ला बोल को लेकर लेफ्ट के साथ-साथ समाजवादी पार्टी – कांग्रेस – बसपा व कई विपक्षी दल एक साथ प्रदर्शन कर रहे है l
breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol