breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Breaking News : देश भर में नागरिकता कानून पर हल्ला बोल

लाल किले के आसपास धारा 144 लागू, दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं

breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol

नई दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली में नागरिकता कानून पर हमला बोल l 

लाल किले के आसपास धारा 144 लागू, दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली l 

दिल्ली एनसीआर के 14 मेट्रो स्टेशन को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है l

left ने नागरिकता कानून के विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया है l

left कार्यकार्ताओं ने रेल से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया l कई कार्यकर्ता रेल को रोकने पटरी पर आ गये है l 

वही नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है l 

सीलमपुर हिंसां में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l वही जाफ़राबाद हिंसा में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l

देश भर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही है l मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी जोर पर है l 

देश भर में नागरिकता कानून पर हल्लाबोल शुरू है l सभी विपक्षी पार्टियों ने नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन शुरू है l 

देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है l breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol

  • दिल्ली 
  • उत्तर प्रदेश 
  • बिहार 
  • महाराष्ट्र 
  • पंजाब 
  • राजस्थान 
  • कर्नाटक 
  • हैदराबाद 
  • कोलकाता 

से लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है l अभी तक कही पर भी हिंसा की खबर नहीं आई है l

गुरुवार के दिन करें यह उपाय , सुख-समृद्धि, धन-दौलत सब कुछ पाय 

दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लागू  कर दी गयी है l उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही हैl 

बिहार में लेफ्ट दलों का प्रदर्शन जारी है l कई संगठनों ने मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कुच किया है l इसमें कई NGO भी शामिल है l 

इस विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस का कहना है की किसे भी विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है l

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसा देखने को मिली l

जामिया स्कूल के अन्दर पुलिस का जाना अभी भी विवादों का कारण बना है l

और देश के कई संगठन व कई विश्वविद्यालय इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है l

अगर सूत्रों की माने तो लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी है l

नागरिकता कानून पर हल्ला बोल को लेकर लेफ्ट के साथ-साथ समाजवादी पार्टी – कांग्रेस – बसपा व कई विपक्षी दल एक साथ प्रदर्शन कर रहे है l  

breaking-news-nagrikta-kanun-ke-khilaf-deshbhar-me-virodh-pradarshan-halla-bol

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button