
breaking-news rishi-kapoor-dies-at-67 rishikapoor-died rishi-kapoor-death
मुंबई, (समयधारा) : बॉलीवुड के लिए यह सप्ताह किसी भी सदमे से कम नहीं है l कल इरफ़ान खान के निधन के बाद l
आज सुबह अचानक बॉलीवुड के चोकलेटी हीरो सुपरस्टार कपूर खानदान की शान ऋषि कपूर का निधन हो गया l
वह कल तबियत ख़राब होने के कारण अस्पताल में भर्ती किये गए थे l आज सुबह उनके निधन की खबर आई l
बॉलीवुड के सुपरस्टार कपूर खानदान के सदाबहार अभिनेता व बॉलीवुड के पहले चोकलेटी हीरो जिनको bollywood में चिंटू के नाम से भी जाना जाता था l वह हमें छोड़ चले गए l
अपनी बेबाक राय के जाने वाले ऋषि कपूर के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक में है l
बाताया जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl
अमिताभ ने तुरंत ट्वीट कर अपना शोक जताया l इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी हैl
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं l
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं l बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था l
उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थीl
breaking-news rishi-kapoor-dies-at-67 rishikapoor-died rishi-kapoor-death