
नई दिल्ली, 09 मार्च : सुप्रीम कोर्ट ने एतिहासिक फैसला लेते हुए एक बड़ा फैसला लिया है l भारत में अब इच्छा मृत्यु को सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दे दी है l
5 बेंचों वाले जज ने एक याचिका पर फैसला देते हुए यह एतिहासिक फैसला लिया l अपने फैसले में कहा गया की हर किसी को सम्मान के साथ मरने का अधिकार है l अपने फैसले में कहा की जब तक सरकार कोई ठोस कानून बना नहीं लेते,तब तक सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत इच्छा मृत्यु की निगरानी में होगा l मेडिकल बोर्ड लाइलाज बिमारी वाले व्यक्ति को इसकी इजाजत देगा l अभी फैसला पडा जा रहा है l आगे इस पर और अपडेट के लिए पढ़ते रहे samaydhara l

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ शर्तो के साथ इच्छा मृत्यु को मंजूरी दे दी है। दरअसल, न्यायालय में दायर याचिका में इच्छा मृत्यु के लिखी वसीयत (लीविंग विल) को मान्यता देने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन