breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Breaking :T20 WWC INDWvAUSW – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने किया विजयी आगाज

breaking-t20-wwc-indwvausw bharat ne austrlia women ko 17 rano se haraya
सिडनी (समयधारा) : ICC महिला टी 20 वर्ल्ड कप में भारत महिला टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को,
उसके ही घर में 17 रनों से हरा वर्ल्ड कप का विजयी आगाज किया l 
भारत की और से पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया l
उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट लिए l उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l 
मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 132 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम एलिसा हिली के अर्धशतक के बावजूद 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 115 रन बना सकी। 
इस तरह से मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से शिकस्त मिली l भारत की और से दीप्ती शर्मा  ने नाबाद 49 रन बनायें l 
वही ऑस्ट्रलिया की और से एलिसा हिली ने 51 रन बनायें l   
टॉस हारने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम भी यहां पहले बोलिंग करना चाहते थे l
breaking-t20-wwc-indwvausw bharat ne austrlia women ko 17 rano se haraya
लेकिन टॉस आपके हाथ में नहीं होता। हम बस अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम यहां तीन स्पिनर्स के साथ उतरे हैं।
हमें भारत के सभी सपॉर्टर्स से पुरजोर समर्थन मिल रहा है।’ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर कहा,
‘हमें नहीं मालूम की कंडिशंस कैसी होंगी इसलिए हम पहले बोलिंग करना चाहेंगे। मोली स्टर्नो को सीधे टीम में शामिल किया गया है,
तो उम्मीद करती हूं कि वह अच्छा कर सकें। मौसम को लेकर भी कुछ हलचल है लेकिन यह ज्यादा बड़ी बात नहीं है।’
इस टूर्नमेंट में भारतीय खिलाड़ियों की औसत उम्र 23 वर्ष है। उसके पास जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा,
ऋचा घोष और राधा यादव के रूप में ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष या इससे कम हैं।
भारतीय टीम की टी20 रैंकिंग नंबर 4 है और इससे पहले वह टी20 टूर्नमेंट में तीन बार (2009, 2010 और 2018 में)
सेमीफाइनल तक पहुंची है। लेकिन अब तक टीम इंडिया क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में फाइनल में कदम नहीं रखा है।
breaking-t20-wwc-indwvausw bharat ne austrlia women ko 17 rano se haraya
 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button