Breaking News : राजधानी दिल्ली में आज भी भूकंप के झटके, 2.7 की तीव्रता

ब्रेकिंग न्यूज़ : पूर्वी दिल्ली में 2.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं l

breakingnews 2-point-7-magnitude-earthquake-in-delhi
नई दिल्ली, (समयधारा), Breaking News : राजधानी दिल्ली में आज भी भूकंप के झटके, 2.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आये है l 
पूर्वी दिल्ली में 2.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं l पूर्वी दिल्ली इसका केंद्र बताया जा रहा है l 
कल 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आये थे और आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गया l
हालांकि रिक्टर स्केल पर अगर 5 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप आते है तो उनको खतरनाक माना जाता है,
पर इस समय लॉकडाउन के कारण भूकंप के आने से दहशत का माहौल होना लाजिम है l 
कल भी राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसुस किये गए थे l और आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस होने से राजधानी दिल्ली में अलर्ट का माहौल हो गया है l 
मौसम वैज्ञानिक इस पर नजर बनाएं हुए है l अभी और भी खबर आनी बाकी है l
दूसरी तरफ कोरोना के आज 800 जमातीयों की रिपोर्ट भी आने वाली है l यह भी दिल्ली के लिए एक चिंता का विषय है l 

समयधारा डेस्क: