BreakingNews supreme-court-verdict-on-shaheen-bagh find-solution-from-conversation
नईं दिल्ली (समयधारा) , ब्रेकिंग न्यूज़ : शाइन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के जरियें हल निकालने का कहा l सुप्रीम कोर्ट ने इस के लिए वकील संजय हेगड़े को नियुक्त भी कर दिया l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सड़क पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन करना को गलत ठहराया l
उन्होंने कहा कि अगर बातचीत सफल नहीं होती है तो प्रशासन अपना काम करें l
धरने से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए l शाइन बाग पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजों में कहा l
हम अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध के खिलाफ नहीं l विरोध करने का अधिकार है सड़क जाम करने का नहीं l
अगर सब सड़क जाम करने लगे तो क्या होगा l समस्या दिल्ली के ट्रैफिक को लेकर है l
आप दिल्ली को भी जानते है और यहाँ के ट्राफिक को भी l नियम के मुताबिक जंतर-मंतर प्रदर्शनक की जगह l
ये जनजीवन को ठप्प करने से जुड़ा मुद्दा है l वही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को हलफनामा देने को कहा l
बड़ी खबर : शाइन बाग़ पर SC-सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शन ठीक नहीं
BreakingNews supreme-court-verdict-on-shaheen-bagh find-solution-from-conversation
इससे पहले,
शाइन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 17 फरवरी को होगा l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन को लेकर एक एरिया हो l सार्वजनिक जगहों को आप इस तरह बंद नहीं कर सकते l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा क्या कोई इस तरह से रास्ता बंद कर सकता है l सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और सरकार से जवाब माँगा है l
अब सुनवाई में 1 हफ्ते का समय है l सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई अंतरिम आदेश तो नहीं दिया है,
पर सख्त लहजों में प्रदर्शनकारियों से जवाब मांगा है l
शाहीन बाग में पिछले दो महीने से नागरिकता संशोधन ऐक्ट (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए,
कोई अंतरिम आदेश तो नहीं दिया लेकिन इतना जरूर टिप्पणी की कि किसी सार्वजनिक जगह को प्रदर्शन के लिए जाम नहीं किया जा सकता है।
दिल्ली चुनाव: असल मुद्दे गुम, पाकिस्तान…गोली मारो…शाहीनबाग की धूम
वही कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई तब 17 फरवरी को की थी।
अब 17 फरवरी को कोर्ट ने एक नयी तारीख दी है 24 फरवरी l
BreakingNews supreme-court-verdict-on-shaheen-bagh find-solution-from-conversation
350