
नई दिल्ली, 1 फरवरी: #Budget 2019: आज (1फरवरी 2019) को वित्त मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रहे है। पीयूष गोयल आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोकसभा में अंतरिम बजट (#interim budget) पेश करेंगे, जो कि लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का पूर्ण बजट (union budget) हो सकता है।
इसमें मध्यम वर्ग और कॉर्पोरेट को कर छूट की उम्मीद है, जबकि संकटग्रस्त किसानों और लघु उद्यम क्षेत्र को राहत पैकेज की उम्मीद है।
गोयल को अरुण जेटली की जगह पर वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। जेटली फिलहाल अमेरिका में इलाज करा रहे हैं। माना जा रहा है कि गोयल विभिन्न श्रेणियों को छूट (tax exempt) और राहत प्रदान कर इस बार लेखानुदान की परंपरा तोड़कर पूर्ण बजट पेश करेंगे।
सामान्यत: आम चुनावों से पहले अंतरिम बजट सिर्फ चार महीनों के लेखानुदान के लिए पेश किया जाता है, ताकि सरकारी कामकाज और पहले से चल रहे कार्यक्रम प्रभावित ना हो और नई सरकार पूर्ण बजट प्रस्तुत कर सके।
बिना पोर्टफोलियो के मंत्री अरुण जेटली ने पहले ही संकेत दिया था कि अंतरिम बजट परंपरा के अनुसार नहीं होगा, क्योंकि संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र को राहत देने में देर नहीं की जा सकती और इसके लिए लेखानुदान पर्याप्त नहीं होगा।
हालांकि रिकॉर्ड के लिए सरकार ने बुधवार को कहा कि बजट को अंतरिम बजट (interim budget) 2019-20 कहा जाएगा, जबकि मीडिया में इसे ‘आम बजट’ (union budget) बताया जा रहा है।