budget-impact sharemarket fell down
नई दिल्ली, (समयधारा) : मोदी सरकार के दूसरें कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज पेश हुआ l
बजट से शेयर बाजारों को काफी उम्मीद थी l पर शायद निवेशकों को यह बजट पसंद नहीं आया और शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा l
इस समय सेंसेक्स 411अंक निफ्टी 132अंक नीचे कामकाज कर रहा है l (2,05pm)
इससे पहले, बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आ रही है। सेंसेक्स करीब 613 अंक टूटकर 40109 के करीब नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 207 अंक करीब गिरकर 11700 के करीब कारोबार कर रहा है।(1.30pm)
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट नजर आ रही है।
दूसरी तरफ निफ्टी के सारे इंडेक्स में गिरावट देखी गई है और सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं।
करीब एक बजे के आसपास सेंसेक्स 188 अंक यानी 0.46 फीसदी टूटकर 40,508 के आसपास नजर आ रहा है।
वहीं, निफ्टी करीब 60 अंक यानी 0.51 फीसदी टूटकर 11901 के आसपास दिख रहा है।
budget-impact sharemarket fell down
एशियाई बाजारों में आज SGX NIFTY 47 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,940.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
उधर US मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। US मार्केट पर Coronavirus का डर फिर हावी होता नजर आ रहा है।
कल के कारोबार में Dow 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। अगस्त के बाद कल का दिन सबसे खराब दिन रहा।
US ने चीन से आने वालों पर Travel Restrictions लगा दिए हैं। US में भी Coronavirus के 7 मामले में सामने आए हैं।
Coronavirus से अब तक 258 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमण के 11,177 मामले सामने आए हैं।
कल के कारोबार में S&P 500 इंडेक्स 58.14 अंक यानी 1.77 फीसदी टूटकर 3,225.52 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, Dow 603.41 अंक यानी 2.09 फीसदी टूटकर 28,256.03 के स्तर पर बंद हुआ था,
जबकि Nasdaq 148 अंक यानी 1.59 फीसदी गिरकर 9,150.94 के स्तर पर बंद हुआ था।
सुबह 9.25am पर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 135 अंक
यानि 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,590 के आसपास कारोबार कर रहा है।
budget-impact sharemarket fell down
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक
यानि 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,940 के आसपास कारोबार कर रहा है।