![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
भारत में जब भी बजट फोन की बात आती है तो कुछ ही कंपनी के गिने-चुने नाम सामने आते हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब कई कंपनियां हैं तो ग्राहकों के लिए न सिर्फ सस्ते फोन बनाती हैं, बल्कि उनकी पसंद को ध्यान में रखकर उनके लिए फीचर भी निकालती हैं। इसी सिलसिले में भारतीय कंपनी कार्बन मोबाइल ने दो नए 4जी बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनके नाम ओरा स्लीक 4जी और ओरा नोट 4जी रखे गए हैं। इन दोनों फोन की कीमत क्रमश: 5,940 और 6,490 रुपये है।
ओरा नोट 4जी के फीचर
कार्बन ओरा नोट 4जी में 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसका रेजोल्यूशन 720 7 1280 पिक्सल है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में 1.25 गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। दो सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और इतने ही मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6,490 रुपये वाले इस फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओरा स्लीक 4जी के फीचर कार्बन ओरा स्लीक 4जी में 5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 480ंX854 पिक्सल है। फोन में 1.25गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। 2000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में 5मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और इसकी कीमत 5,940 रुपये है।
ये भी ऑप्शन है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना रेडमी 4ए हैंडसेट बेचने के लिए अमेजन इंडिया के साथ समझौता किया है। 5,999 रुपये वाले शाओमी रेडमी 4ए की बिक्री शुरू हो गई है। फोन की लॉन्चिंग पर दोनों कंपनियां ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए एक नया ऑफर भी दे रही है। शाओमी रेडमी4ए खरीदने वाले आइडिया प्रीपेड उपभोक्ताओं को 343 रुपये के रिचार्ज पर 28 जीबी का डाटा मिलेगा। इसकी सीमा प्रतिदिन 1 जीबी होगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन के लिए होगी। शाओमी रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर मौजूद है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई, जीपीएस, और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। 131.5 ग्राम के इस स्मार्टफोन में 3120 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।