महाराष्ट्र-रायगढ़ : 5 मंजिला बिल्डिंग के 3 फ्लोर गिरे, NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर मौजूद

इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे,अभी भी इमारत के मलबे में करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

महाराष्ट्र-रायगढ़ : 5 मंजिला बिल्डिंग के 3 फ्लोर गिरे, NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर मौजूद

building-collapsed-in-kajalpura-area-of-mahad-tehsil-in-dist-raigad-maharashtra

महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले में सोमवार को 5 मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।

इमारत 5 म‍ंजिला थी जिसकी 3 मंजिलें ढह गईं। अभी भी इमारत के मलबे में करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग थे। फिलहाल 15 लोगों को बचाया गया है।

वहीं, NDRF ने कहा है कि उसकी तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्री की मंत्री अदिति एस तटकरे (Aditi S Tatkare) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि,

इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे। अभी भी इमारत के मलबे में करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

घटनास्तल पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार से राहत और बचाव कार्य में कोई व्यवधान न आने पाए।

लोगों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि रायगढ़ जिले में एक 5 मंजिला बिल्डिंग के 3 फ्लोर ढह गए हैं।

उन्होंने कहा कि करीब 200 लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और इसमें करीब 40 से 50 परिवार रहते थे। यह भी बताया जाता है कि,

हादसे से 1 घंटे पहले यह हिल रही थी। इसके बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकन काफी लोग फंसे रह गए थे।

राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी मुश्किल रोशनी की वजह से भी आ रही है।

building-collapsed-in-kajalpura-area-of-mahad-tehsil-in-dist-raigad-maharashtra

Radha Kashyap: