
ca-exam-latest-news-updates-correction-window-reopen
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है l
इसी बीच देश भर में एजुकेशन पर काफी फर्क दिखा है l कई सारे एग्जाम को या तो कैंसिल किया गया है या उन्हें टाल दिया गया है l
अभी हाल ही में CA के एग्जाम के बारें में घोषणा हुई है l अब इसी को लेकर एक और महत्वपूर्ण घोषणा हुई है l
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने ऑनलाइन करेक्शन विंडो दोबारा खोलने का ऐलान किया है।
जुलाई 2020 सेशन के सीए एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए यह विंडो खुलेगा।
आईसीएआई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सिर्फ एग्जाम सेंटर बदलने के लिए यह करेक्शन विंडो खोला गया है
यानी छात्र सिर्फ एग्जाम सेंटर बदल सकेंगे। आईसीएआई की ओर से कहा गया है कि ग्रुप या एग्जाम के मीडिया में बदलाव स्वीकार नहीं होंगे।
लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा केंद्र बदलने के लिए करेक्शन विंडो 7 जून को 11 बजे दिन से 9 जून को रात 11.59 बजे तक खुलेगा रहेगा।
यह फैसला कोविड-19 महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन को देखते हुए किया गया है।
आईसीएआई की ओर से कहा गया है, छात्र पहले से जिस ग्रुप या मीडियम के लिए आवेदन कर चुके हैं,उसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे।
जुलाई 2020 के महीने में निर्धारित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन विंडो फिर से खोला गया है।
यह सुविधा icaiexam.icai.org पर उपलब्ध है। ca-exam-latest-news-updates-correction-window-reopen
आईसीएआई के नोटिफिकेशन में कहा गया है, कैंडिडेट्स को सुझाव दिया जाता है कि उपरोक्त का सावधानी से संज्ञान लें
और ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा का सही उपयोग करें।
नवीनतम घोषणाओं या अपडेट्स के लिए इंस्टिट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट www.icai.org के संपर्क में रहें।
आईसीएआई कोविड-19 की वजह से पहले एग्जाम की डेट्स में दो बार बदलाव कर चुका है।
शुरू में एग्जाम 2 से 18 मई तक निर्धारित था। बाद में एग्जाम को स्थगित करके 19 जून से 4 जुलाई कर दिया गया।
अब लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई से 16 अगस्त तक होगा।
ca-exam-latest-news-updates-correction-window-reopen