बड़ी खबर : 126 करोड़ के यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच CBI को
पूर्व CEO पीसी गुप्ता समेत 20 लोगों के नाम
cbi-investigate 126-crore yamuna-expressway land-scam
नई दिल्ली, (समयधारा) : 126 करोड़ के यमुना एक्सप्रेस-वे घोटाले की जांच अब सीबीआई(CBI) करेगी l
इस घोटाले में पूर्व सीईओ(CEO) पीसी गुप्ता समेत करीब 20 लोगों के नाम है l
गौरतलब है कि पिछले साल जून में इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था।
इससे पहले इस घोटाले की जांच यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार कर रहे थे।
इसमें दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जबकि अथॉरिटी के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता को गिरफ्तार भी किया गया था।
सीबीआई के अधिकारी वी. एस राठौर इंस्पेक्टर सीबीआई, एसीबी गाजियाबाद, एएसआई सुनिल दत्त,
तहसीलदार रणवीर सिंह का नाम केस में शामिल किया गया है।
इसके अलावा इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक तहसीलदार व एक अन्य के खिलाफ भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है।
cbi-investigate 126-crore yamuna-expressway land-scam
गौरतलब है कि CBI ने इस केस में अपने ही दो अधिकारीयों पर केस दर्ज क्या था l तब भी यह मामला काफी सुर्ख़ियों में छाया था l
इस घोटाले के संदर्भ में करीब 21 लोगों पर केस दर्ज किया गया है l
इस घोटाले में अभी तक काफी लोगों से पूछताछ की गयी है l
क्रिसमस से पहले दिल्ली-नरेला में दो फैक्ट्रियों में आज तड़के आग लग गई
दिल्ली में एक बार फिर आग,6 लोगों की मौत 11 लोग घायल, कई लोगों को बचाया गया (6/08/2019)
दिल्ली में एक रबर फैक्ट्री में आग लगने से 5 की मौत कई घायल (13/07/2019)
दिल्ली में एक बार फिर आग – मौके पर दमकल की 26 गाड़ियाँ मौजूद (14/04/2019)
बड़ी खबर : भूकंप से दहला उत्तर भारत, दिल्ली सहित कई राज्यों में असर
दिल्ली की ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 22 साल के बाद कड़ाके की ऐसी ठंड
दिल्ली में आग का दौर जारी, मुंडका के एक गोदाम में आग, मौके पर 21 दमकल गाड़ियां
cbi-investigate 126-crore yamuna-expressway land-scam