CBSE Board 10th 12th result 2020 will be declare by July 15- here is marks formula
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है और रिजल्ट के मुद्दे पर जो योजना बनाई है उसे सुप्रीम कोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है।
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर (CBSE Board 10th 12th result 2020 will be declare by July 15)देगा।
सीबीएसई (CBSE notification 10th 12th exam) ने 10वीं और 12वीं की रद्द परीक्षाओं के संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
बोर्ड के इस नोटिफिकेशन को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया है।
इस नोटिफिकेशन को ट्वीट करते हुए रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने लिखा कि, ”छात्रों और अभिभावकों के लिए सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी किए जाने वाला नोटिफिकेशन यहां है।’
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द (CBSE Board cancelled 10th 12th exam 2020) करने के साथ ही रिजल्ट के लिए वैकल्पिक अंक का फार्मूला (CBSE Board result 2020) जारी कर दिया है।
छात्रों को इस आधार पर मिलेंगे अंक और तैयार होगा रिजल्ट
-जिन छात्रों के तीन से ज्यादा पेपर हो चुके है उन्हें बेस्ट तीन के औसत के आधार पर बाकी विषयों में नंबर मिलेंगे।
-जिन छात्रों को तीन पेपर हुए है उन्हें बेस्ट दो के औसत नंबर के आधार पर नंबर मिलेंगे। हालांकि 12वीं के छात्रों को वैकल्पिक एक्जाम का अवसर मिलेगा।
10वीं और 12वीं में मार्क्स देने के लिए CBSE के नोटिस के अनुसार, निम्न फॉर्मूला अपनाया जाएगा:
here is CBSE 10th 12th result 2020 marks formula
– जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक।
– जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 2 का औसत।
– जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं- उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत।
गौरतलब है कि अभी इस विषय पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है कि 12वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर कब दिया जाएगा।
CBSE Board 10th 12th result 2020 will be declare by July 15- here is marks formula