लंदन, 13 मार्च : ब्रिटेन टेलीविजन की प्रेजेंटर क्लॉडिया विंकलमैन ने इंस्टाग्राम को ‘दिखावटी’ कहते हुए इसे अलविदा कह दिया है। (Claudia Winkleman quits Instagram)
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, क्लॉडिया ने कहा कि उन्हें तस्वीरें साझा करने का यह कॉन्सेप्ट अजीब लगता है क्योंकि इसमें खुद की जिंदगी पर ध्यान देने के बजाए दूसरे लोगों की तस्वीर देखने और अपनी तस्वीरों को दिखाने पर फोकस किया गया है।
क्लॉडिया ने संडे टाइम्स पत्रिका को बताया, “मैं अपनी जिंदगी जीने के बजाए दूसरे लोगों को जीते हुए देख रही हूं और वे लोग भी क्या कर रहे हैं अपनी जिंदगी को कैमरे में कैद कर उन्हें साझा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम दिखावटी है।”
–आईएएनएस