breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights PBKSvsCSK : चेन्नई को मिली टूर्नामेंट में पहली जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

IPL 8th Match : दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

Highlights pbks vs csk 8th match indian premier league 2021

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल(IPL 2021) के 8वें मुकाबलें में चेन्नई ने पंजाब को 6  विकेट से हरा दिया l

चेन्नई के लिए 200वां मुकाबला खेलने वाले धोनी के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है l

इस महत्वपूर्ण मुकाबलें में चेन्नई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनायें l

जवाब में चेन्नई ने मात्र 15.4 ओवर में 107 रन बना यह मैच 6 विकेट से आसानी से अपने नाम कर लिया l

इस मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

दीपक चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाएं l

 

Highlights pbks vs csk 8th match indian premier league 2021

मैच की शुरुआत में धोने ने पंजाब के धुरंधरों को बल्लेबाजी का न्योता दिया l

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी व रविन्द्र जडेजा के रन आउट से मात्र 26 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन रवाना हो गयी थी l

पंजाब के लिए  सिर्फ शाहरुख़ खान ने ही 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l इसके अलावा टीम के सिर्फ 3 खिलाडी ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके l

Highlights pbks vs csk 8th match indian premier league 2021

चेन्नई की बेहतरीन गेंदबाजी का आलम यह था की पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 106 रन बना सकी l

इसके बाद 107 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने संभल कर शुरुआत की l

फाफ डु प्लेसिस ने मोईन अली (46) के साथ मिलकर टीम को 90 रनों तक पहुंचा दिया।

टीम जीत के करीब थी कि अली को मुरुगन अश्विन ने शाहरुख खान के हाथों कैच आउट करा दिया।

मोईन ने 31 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का उड़ाया। यहां मोहम्मद शमी ने 15वें मैच में सुरेश रैना (8) और अंबाती रायुडू (0) को दो लगातार गेंदों पर चलता किया,

लेकिन इसका मैच रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है। धोनी का यह CSK के लिए 200वां मैच रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button