![Colors BiggBoss17 Exclusive-Confirm weekendkavaar SalmanKhan Aishwaryasharma-Evicted](/wp-content/uploads/2023/12/Colors-BiggBoss17-Exclusive-Confirm-weekendkavaar-SalmanKhan-Aishwaryasharma-Evicted-.webp)
Colors BiggBoss17 Exclusive-Confirm Weekendkavaar SalmanKhan AishwaryaSharma-Evicted
मुंबई (समयधारा) : इस समय देश में सियासत (#Politics) जोरों शोरों से शुरू है l
पर बात करें सलमान खान (#SalmanKhan) के रियल्टी शो (#Realtyshow) बिगबॉस-17 (#BiggBoss) की तो इस हफ्ते वहां भी सियासत यानी चालें खेली जा रही है l
बिग बॉस 17(#BiggBoss-1) के घर से एक्सक्लूसिव और कन्फर्म(Exclusive&Confirm) खबर आई है l
इस हफ्ते घर से एक नहीं दो-दो सदस्य का सफ़र खत्म हो जाएगा l
गौरतलब है की इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यह सदस्य नॉमिनेट(#Nominate) है,
न दे पैसा..! फिल्म देखें बड़े पर्दे जैसा..!! ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Dunki’ फ्री में Download करें.!!!
न दे पैसा..! फिल्म देखें बड़े पर्दे जैसा..!! ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Dunki’ फ्री में Download करें.!!!
इस हफ्ते एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (#AnkitaLokhande), ऐश्वर्या शर्मा(#AishwaryaSharma) और यूट्यूबर (#Youtuber) अनुराग डोभाल (#AnuragDobhal) को नॉमिनेट किया गया है।
जबकि, बिग बॉस(#BB17) की ओर से पहले ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके नील भट्ट (#NeelBhatt) का भी नाम शामिल है।
पर इसके अलावा घर के कप्तान यानी ईशा मालविय (#IshaMalviya) को एक विशेष अधिकार मिलेगा,
जिस के द्वारा वह घर की सबसे मजबूत सदस्यों में से एक सदस्य को घर से बेघर कर देगी l
इससे बिग बॉस के घर में एक बार फिर भूचाल आ जाएगा l पर यहाँ पर कहानी में ट्वीस्ट है, इस बार एक ही सदस्य घर से बेघर होगा… और वो है ऐश्वर्या शर्मा l
सामने आ रहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में जमकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते अनुराग डोभाल या ऐश्वर्या शर्मा बेघर होने के लिए चुने जा सकते हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में दावा किया जा रहा है कि डबल एलिमिनेशन में इन दोनों ही सदस्यों का नाम होगा।
वोटिंग ट्रेंड्स में इस वक्त सबसे कम वोट्स एक्टर नील भट्ट को मिले हैं। जबकि, तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या शर्मा का नाम है। दूसरे नंबर पर यूट्यूबर अनुराग डोभाल का नाम है।
Colors BiggBoss17 Exclusive-Confirm weekendkavaar SalmanKhan Aishwaryasharma-Evicted
जबकि, पहले नंबर पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं। इस हिसाब से फिलहाल नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में सबसे सुरक्षित सदस्य अंकिता लोखंडे का नाम है।
Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने अंकिता लोखंडे की ‘सफाई’ को लेकर की धुलाई, फैंस हुए खुश,देखें वीडियो
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसका नाम एलिमिनेशन राउंड में सामने आएगा।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि बिग बॉस के मेकर्स डबल इविक्शन इस बार नहीं प्लान करेंगे।
इसकी वजह घर के 4 मजबूत कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में है। ऐसे में हो सकता है कि इस हफ्ते ये डबल एलिमिनेशन न हो पाए।
पर हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि इस हफ्ते एक ही सदस्य घर से बेघर होगा और वो है ऐश्वर्या शर्मा (#AishwaryaSharma)..!
बिग बॉस की सभी ताजा ख़बरों की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.samaydhara.com पर जाए हमारे Youtube Channel (Samaydharanewschannel)- ट्विटर(#twitter) यानी X सहित आपके अपने फेसबुक (#Facebook) पेज को #Like और सब्सक्राइब (#Subscribe) करें.
Colors BiggBoss17 Exclusive-Confirm weekendkavaar SalmanKhan Aishwaryasharma-Evicted
Box Office Collection-‘Animal’ का जलवा जारी, ‘जोरम’ का नहीं दिख रहा दम