क्या कहा? कपिल ने जूते से की थी सुनील ग्रोवर की पिटाई! EyeWitness से जानें पूरी सच्ची कहानी
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे इस विवाद के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। शुक्रवार को मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में आखिरकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच असल में क्या हुआ था इस खुलासा हो गया है।
कुछ दिनो पहले तक कपिल शर्मा का परिवार एक खुशहाल परिवार हुआ करता था। क्रू से लेकर एक्टर्स तक खुद को इस शो से जुड़े होने की वजह से गौरान्वित महसूस करते थे। लेकिन कुछ दिनों से मीडिया में आ रही खबरों से लगता है कि इस परिवार को नजर लग गई है। पूरी टीवी इंडस्ट्री इस विवाद से दुखी है। कपिल अपीन टीम से मिलने वाली ताकत से काफी खुश थे लेकिन ऐसा लगता है कि खुद उन्होंने ही उसे खो दिया है। वो अपने टीम मेंबर्स को एक बार फिर से साथ में लाने की कोशिश कर रहे हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि उनकी यह कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है। फिलहाल तो यह बात साफ नहीं है कि सुनील शो में बने रहेंगे या फिर उसे छोड़कर चले जाएंगे। अब आपके जहन में यह सवाल तो जरूर होगा कि आखिर उस दिन फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से कपिल और सुनील के रिश्ते में दरार आ गई। पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया में एक शानदार शो करके वापिस लौट रही थी फिर अचानक क्या हुआ। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर उस दिन हुआ क्या था।
अभी तक बताया जा रहा था कि कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को गालियां दी और उनपर हाथ उठाया लेकिन एक दैनिक अखबार को एक गवाह ने बताया है कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में जूता भी फेंका था। दैनिक अखबार को एक सूत्र ने बताया कि फ्लाइट में कपिल ने व्हिस्की की एक पूरी बोतल पी ली थी और वह नशे में थे। जब कॉमेडी नाइट विद कपिल की टीम को कैबिन क्रू ने खाना परोसा तो टीम ने खाना खाना शुरू कर दिया। यह देखकर कपिल को गुस्सा आ गया और उसने कहा कि मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम कैसे खा सकते हो? उस गवाह ने बताया कि कपिल का गुस्सा देखकर टीम के सदस्य घबरा गए और उन्होंने क्रू मेंबर्स को अपना खाना लौटाने लगे। इसी दौरान सुनील ग्रोवर ने कपिल को शांत करने की कोशिश की लेकिन कपिल उन पर ही चिल्लाने लगे।
कपिल ने अपना जूता उतार लिया और सुनील को मार दिया। इतना ही नहीं सुनील का कॉलर भी पकड़ा और कपिल ने थप्पड़ भी मारे। इस दौरान जब एक महिला क्रू मेंबर बचाव के लिए आई तो उन्हें भी चोट लगी। इस दौरान ग्रोवर शांति से बैठे रहे और उन्हें हंगामा करने से रोकना चाहा। इस दौरान कपिल जोर-जोर से गालियां देते रहे। ये आवाज इकोनॉमी क्लास में बैठे यात्रियों तक भी उनकी आवाज साफ पहुंच रही थी।