फैंस ने लगा दी कपिल की ऐसी क्लास, अब जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे किसी को बेइज्जत
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े वाली बात से तो आप सब वाकिफ ही हैं। खबर थी कि कपिल ने सुनील के साथ फ्लाइट के दौरान लड़ाई और मारपीट की है। लेकिन अब खुद कपिल ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। कपिल ने फेसबुक पर इस पूरे मामले पर पोस्ट शेयर किया है। कपिल ने लिखा, ‘जिंदगी के अच्छे लम्हें जी रहा था, लेकिन अचानक से मुझे मेरी और सुनील पाजी की लड़ाई की खबर सुनने में आई। पहले तो आप लोग ये देखें कि ये खबर कहां से आई है। इसके पीछे की वजह क्या है। अगर फ्लाइट के दौरान मेरी उनसे लड़ाई हुई होती, तो किसने देखा? जिसने भी ये खबर फैलाई है, क्या वो यकीन करने के लायक है।’ कपिल ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इन खबरों के पीछे कौन है और वह क्यों इस तरह की खबरें फैला रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कपिल ने सुनील को अपना बड़ा भाई भी बताया। हालांकि कपिल के इस पोस्ट पर फैन्स ने उनकी खूब क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि सुनील ग्रोवर के कारण उनके शो को लोग देखते हैं और उन्होंने सुनील के साथ ऐसा व्यवहार करके ठीक नहीं किया। खबरों की मानें तो लोगों ने ट्विटर पर कपिल को खूब लताड़ा और कहा कि कपिल कब तक नशे में चूर होकर ऐसी गलतियां करोगे। ऐसा न हो कि ये नशा कहीं एक दिन आपकी बर्बादी का सबब बन जाए।
ये है मामला
खबरों के अनुसार, कपिल, सुनील ग्रोवर के पास आएं और उनपर चिल्लाने लगे। उन्होंने सुनील पर हाथ भी उठाया। हालांकि, सुनील ने कपिल के गुस्से पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कपिल ने गुस्से में सुनील पर चिल्लाते हुए कहा, तू है कौन, तेरा शो फ्लॉप हो गया, तू मेरा नौकर है। कपिल के चिल्लाने से फ्लाइट का माहौल काफी गंभीर हो गया था। कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहें थे कि काफी दूर तक उनकी आवाज गूंजने लगी। इसके बाद उन्होंने सुनील ग्रोवर पर हाथ भी उठाया। इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट वहां पहुंचे और बात संभालने की कोशिश की। इस बारे में कपिल और सुनील का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को ट्विटर से अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कपिल ने किसी के साथ ऐसा किया हो। इससे पहले भी उन्होंने शराब पीकर नशे में कई लोगों से बदतमीजी की है। अपनी टीम के लोगों की इनसल्ट तो वह आएं-दिन करते ही रहते हैं। उनके इस रवैये से कई कलाकार उन्हें छोड़कर भी चले गए हैं।