राजस्थान : अशोक गहलोत का नया दांव विधानसभा सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव, इस बार…

विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव, 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात

Share

congress-gehlot-government sent-new-proposal-to-governor-to-call assembly-session-on-31st-july
राजस्थान (समयधारा) : राजस्थान में सियासी  उठापटक जारी है। गहलोत खेमा पूरी तरह से मैदान में खुलकर आ गया है l
वही  सचिन पायलट ग्रुप पूरी तरह से सेफ गेम खेल रहा है l सचिन पायलट की तरफ से कोई बयानबाजी भी नहीं आ रही है l 
इस बीच अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर,
नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के पास भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही गई है।
नए प्रस्ताव में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं किया गया है। इस प्रस्ताव में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर चर्चा करने की बात कही गई है,
साथ ही अन्य विधेयकों (other Bills) पर भी चर्चा करने की बात कही गई है। राज्यपाल ने कहा, वो नए प्रस्ताव की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आज तक के लोकतांत्रिक इतिहास में कभी भी विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस को रोका नहीं गया
और ऐसा भी कभी नहीं हुआ कि चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है ,और उसके अंदर रूकावटें पैदा की जा रही हैं।
congress-gehlot-government sent-new-proposal-to-governor-to-call assembly-session-on-31st-july
कल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर सभी राज्यों में वहां के राज्यपाल के घरों के आगे प्रदर्शन करेंगे
और ये मांग करेंगे कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाया जाए और केंद्र सरकार से कहेंगे कि राजस्थान में राजभवन को कहा जाए कि वो यहां जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाए।
सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस की शिकायत के बाद
विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से पायलट कैम्प को भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर हाई कोर्ट ने स्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था। 
इसका मतलब है कि सचिन पायलट खेमे को थोड़ी राहत मिल गई।  मामले की सुनवाई अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी।
बागियों पर कार्रवाई में हो रही देरी के मद्देनजर अशोक गहलोत ने सोमवार को विधानसभा का सत्र बुलाकर बागियों की सदस्यता रद्द करवाने की रणनीति बनाई है।
अब देखना ये है कि 31 जुलाई से सत्र बुलाए जाने की के नए प्रस्ताव पर राज्यपाल अपनी मुहर लगाते हैं या नहीं ?
congress-gehlot-government sent-new-proposal-to-governor-to-call assembly-session-on-31st-july

Radha Kashyap