breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति

सोनिया की नई सेना : चिट्ठी बम की सजा मिली आजाद को, कांग्रेस महासचिव पद से छुट्टी

कांग्रेस : रणदीप सुरजेवाला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजय माकन को भी बड़ी जिम्मेदारी, खडगे-आजाद-अबिंका सोनी की महासचिव पद से छुट्टी

congress-party sonia-gandhi-made-a-major-reshuffle-in-the-organization

नई दिल्ली (समयधारा) : देश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली और देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला l  

पिछले दिनों लेटर बम के बाद इस बदलाव की अपेक्षा की जा रही थी l 

और अब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में जिस बदलाव की उम्मीद की जा रही थी वहीं हुआ भी ।

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ महासचिवों में से कुछ को पार्टी महासचिव (general secretaries) पद से छुट्टी कर दी है।

इसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का भी नाम शामिल है।

मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।

पार्टी ने अपने कांग्रेस कार्य समिति का पुनर्गठ किया है।

congress-party sonia-gandhi-made-a-major-reshuffle-in-the-organization

हाल ही में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee -CWC) बदलाव के लिए मुद्दा उठाया गया था।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की मदद करने के लिए एक स्पेशल कमेटी (special committee) का गठन किया गया है।

जिसमें एके एंटनी (A.K. Antony), अहमद पटेल (Ahmed Patel), अंबिका सोनी (Ambika Soni), केसी वेगणुगोपाल (K.C. Venugopal),

मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग की थी, साथ ही ही ये भी कहा था कि ऐसा अध्यक्ष चुना जाए तो एक्टिव रहे।

congress-party sonia-gandhi-made-a-major-reshuffle-in-the-organization

उन 23 सीनिय नेताओं में गुलाम नबी आजाद का भी नाम शामिल था। आजाद समेत चार लोगों को CWC के महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई।

गुलाम नबी आजाद ((Ghulam Nabi Azad) मोतीलाल वोरा (Motilal Vora), अंबिका सोनी (Ambika Soni), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)

और लुजिन्हो फलेरो (Luizinho Faleiro) को CWC के महासचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। 

सुरजेवाला को कांग्रेस का महासचिव भी बनाया गया है। उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है।

प्रियंका गांधी को यूपी(उत्तर प्रदेश) का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, हरीश रावत को पंजाब की,

ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप की, जितेंद्र सिंह को असम की, अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CWC की नई लिस्ट में पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर और जितेंद्र सिंह को नियमित रूप से नियुक्त किया गया है।

इस नई लिस्ट में लोकसभा में काग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम नहीं है, लेकिन चौधरी का नाम permanent invitee लिस्ट में है।

चौधरी को हाल ही में पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कमान सौंपी थी। बदली हुई CWC में 22 CWC सदस्य, 26 परमानेंट इनवाइटीज और नौ स्पेशल इनवाइटीज हैं।

congress-party sonia-gandhi-made-a-major-reshuffle-in-the-organization

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button