बीजेपी से कर्नाटक छिनने के बाद राहुल की प्रेस कांफ्रेंस – प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार है

नई दिल्ली/बेंगलुरू, 19 मई :  राहुल गांधी ने बीजेपी को कर्नाटक में हराकर दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की l येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा की..

कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई l

बीजेपी ने कर्नाटक के जनादेश का अपमान किया l 

पॉवर और पैसा ही सब कुछ नहीं l 

सवेंधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है बीजेपी l

बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की l

खुद प्रधानमंत्री ने खरीदी फरोख्त की छुट दी l 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शपथ लेने के दो दिनों बाद शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत के लिए पक्ष में आवश्यक सदस्यों की संख्या न होने के कारण इस्तीफा दे दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को आयोजित बहुमत परीक्षण के दौरान येदियुरप्पा बहुमत के लिए आवश्यक सदस्यों की संख्या नहीं जुटा सके। विधानसभा में अपने भाषण के बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की और वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन चले गए।

12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस के पास 78 और जनता दल (सेकुलर) ने 37 सीटें जीती हैं। इसके अलावा दो सीटें निर्दलीयों के पास और एक सीट बसपा के पास है।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: