breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस : प्रियंका का आरोप गला दबाया, जानियें सब कुछ

congresss-135th-foundation-day-priyankas-allegations-gala-dabaya-dhakka-mukki-ki

नई दिल्ली/लखनऊ, (समयधारा) : कांग्रेस पार्टी  आज अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही है l

कांग्रेस की स्थापना को लेकर यूथ कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया उस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा

मैं कांग्रेस हूँ ! मेरी स्थापना वर्ष 1885 में हुई थी, 135 वर्षो का ये सफर अनवरत आज भी जारी है, स्थापना वर्ष से लेकर वर्ष 2019 तक के पूरे सफर की कहानी ….

इसी बीच कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर राजनीतिक हलकों में भूचाल मचा दिया l

उन्होंने ट्वीट कर यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की यूपी पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की और उनका गला दबाया l

उन्होंने कहा भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है l

congresss-135th-foundation-day-priyankas-allegations-gala-dabaya-dhakka-mukki-ki

प्रियंका के गला दबाने वाली बात को लेकर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है l

चाहे गला दबाओ या धक्का मारो आवाज़ कभी न होगी कम। कान खोल कर सुन लो हुकूमत हम डटे रहेंगे, चाहे जितना कर ले सितम। अजय बिष्ट सरकार के जबरदस्ती बल प्रयोग से न तो श्रीमती

डरने वाली है और न ही कांग्रेस कार्यकर्ता। कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी। #UPmeinGundaraj

congresss-135th-foundation-day-priyankas-allegations-gala-dabaya-dhakka-mukki-ki

वही उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर कहा

अन्तिम पायदान पर खड़े इंसान की आवाज हैं। किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और हर मज़लूम की आवाज हैं। प्रेम, भाईचारा, शांति, सत्य का अंदाज हैं। हम कांग्रेस हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर हम गर्व से अपनी पार्टी की अहिंसा और उदारता की विचारधारा के लिए पूर्ण समर्पण का संकल्प लेंगे।

congresss-135th-foundation-day-priyankas-allegations-gala-dabaya-dhakka-mukki-ki

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button