corona-cases-3936747 death-toll-68472 active-case-831824
नई दिल्ली (समयधारा) Covid 19 : देश में कोरोना का कहर जारी है l
पिछले दो दिन में अभी तक के सबसे ज्यादा 83,883 व 83,341 हजार नए केस से देश कोरोना के सबसे बुरे माहौल से गुजर रहा है l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l
पिछले पांच दिनों में करीब 3.50 से 4 लाख मामलें सामने आये है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,341 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1096 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में 66659 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
corona-cases-3936747 death-toll-68472 active-case-831824
जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 8,43,844 (18,105) व मौतें – 25,586 (391)
- आंध्रप्रदेश – 4,65,730 (10,199) व मौतें – 4,200 (75)
- तमिलनाडू – 4,45,851 (5,892) व मौतें – 7,608 (92)
- कर्नाटका – 3,70,206 (8,865) व मौतें – 6,054 (104)
- उत्तरप्रदेश – 2,47,201 (5,662) व मौतें – 3,691 (75)
- दिल्ली – 1,82,306 (2,737) व मौतें – 4,500 (19)
- पश्चिमबंगाल – 1,71,681 (2,984) व मौतें – 3,394 (55)
- बिहार – 1,42,967 (1,526) व मौतें – 672 (26)
- तेलंगाना – 1,35,884 (2,478) व मौतें – 866(10)
- असम – 1,18,333 (3,054) व मौतें – 330(7)
corona-cases-3936747 death-toll-68472 active-case-831824
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,433 नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 292 तक पहुँच गया है l
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 67-84 हजार के करीब केस आ रहे है l
- 26 अगस्त – 67,151 नए केस
- 27 अगस्त – 75,760 नए केस
- 28 अगस्त – 77,266 नए केस
- 29 अगस्त – 76,472 नए केस
- 30 अगस्त – 78,761 नए केस
- 31 अगस्त – 78,512 नए केस
- 1 सितम्बर – 69,921 नए केस
- 2 सितम्बर – 78,357 नए केस
- 3 सितम्बर – 83,883 नए केस
- 4 सितम्बर – 83,341 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 82 हजार 306 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.0 लाख को पार कर चुकी है l
corona-cases-3936747 death-toll-68472 active-case-831824
आज (4 सितम्बर ) देश में कोरोना के कुल 83,341 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 39,36,747 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 8,31,824 हैl
पिछले 24 घंटे में 1096 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66,659 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 30,37,151 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- ओडिशा – 1,06,561 मौतें – 503
- गुजरात – 97,629 मौतें – 3,034
- राजस्थान – 83,163 मौतें – 1,069
- केरल – 76,525 मौतें – 298
- हरियाणा – 66,426 मौतें – 706
- मध्य प्रदेश – 65,490 मौतें – 1,426
- पंजाब – 55,508 मौतें – 1,512
- झारखंड – 43,833 मौतें – – 428
- जम्मू कश्मीर – 38,223 मौतें – 717
- छतीसगढ़ – 33,387 मौतें – 287
- उत्तराखंड – 20,398 मौतें – 280
- गोवा – 18,006 मौत – 194
- पांडेचेरी – 14,766 मौत – 240
- त्रिपुरा – 12,702 मौत – 118
- मणिपुर – 6,382 मौत – 29
- हिमाचल प्रदेश – 6,255 मौतें – 40
- चंडीगढ़ – 4,550 मौतें – 57
- अरुणाचल प्रदेश – 4,212 मौत – 7
- नागालेंड – 4,003 मौतें – 9
- अंडमान निकोबार – 3,160 मौतें – 46
- लद्दाख – 2,733 मौतें – 35
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 2,386 मौत – 2
- मेघालय – 2,440 मौते – 12
- सिक्किम – 1,670 मौत – 2
- मिजोरम – 1020 मौत – 0