corona-cases-4465863 death-toll-75062 active-case-919018
नई दिल्ली (समयधारा) COVID19 : 95,735 एक दिन में सबसे ज्यादा केस से देशभर में हाहाकार, कोरोना का आतंक जारी हैl
पिछले तीन-चार दिन से अभी तक के सबसे ज्यादा यानि 80-96 हजार नए केस से देश कोरोना के सबसे दौर से गुजर रहा है l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l
पिछले कुछ दिनों में करीब 4.00 से 4.30 लाख मामलें सामने आये है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95,735 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1,172 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में Record 72,939 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
corona-cases-4465863 death-toll-75062 active-case-919018
जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य:
- महाराष्ट्र – 9,67,349 (23,577) व मौतें – 27,787 (380)
- आंध्रप्रदेश – 5,27,512 (10,418) व मौतें – 4,634 (74)
- तमिलनाडू – 4,80,524 (5,584) व मौतें – 8,090 (78)
- कर्नाटका – 4,21,730 (9,540) व मौतें – 6,808 (128)
- उत्तरप्रदेश – 2,85,041 (6,568) व मौतें – 4,112 (65)
- दिल्ली – 2,01,174 (4,039) व मौतें – 4,638 (20)
- पश्चिमबंगाल – 1,90,063 (3,107) व मौतें – 3,730 (53)
- बिहार – 1,52,192 (1,690) व मौतें – 775 (10)
- तेलंगाना – 1,50,176 (2,534) व मौतें – 927 (11)
- ओडिशा – 1,35,130 (3,748) व मौतें – 580 (11)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,577 नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 380 तक पहुँच गया है l
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 80-96 हजार के करीब केस आ रहे है l
corona-cases-4465863 death-toll-75062 active-case-919018
- 1 सितम्बर – 69,921 नए केस
- 2 सितम्बर – 78,357 नए केस
- 3 सितम्बर – 83,883 नए केस
- 4 सितम्बर – 83,341 नए केस
- 5 सितम्बर – 86,432 नए केस
- 6 सितम्बर – 90,632 नए केस
- 7 सितम्बर – 90,802 नए केस
- 8 सितम्बर – 75,809 नए केस
- 9 सितम्बर – 89,706 नए केस
- 10 सितम्बर – 95,735 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 2 लाख 1 हजार 174 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 1.70 लाख को पार कर चुकी है l
आज (10 सितम्बर ) देश में कोरोना के कुल 95,735 नए केस दर्ज किये गएl
corona-cases-4465863 death-toll-75062 active-case-919018
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 44,65,863 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 9,19,018 हैl
पिछले 24 घंटे में 1,172 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,062 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 72,940 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 34,71,783 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- असम – 1,33,066 मौतें – 396
- गुजरात – 1,08,133 मौतें – 3,149
- केरल – 95,917 मौतें – 384
- राजस्थान – 95,736 मौतें – 1,178
- हरियाणा – 83,353 मौतें – 882
- मध्य प्रदेश – 79192 मौतें – 1,640
- पंजाब – 69,684 मौतें – 2,061
- झारखंड – 56,897 मौतें – 512
- छतीसगढ़ – 52,932 मौतें – 477
- जम्मू कश्मीर – 47,542 मौतें – 832
- उत्तराखंड – 27,211 मौतें – 372
- गोवा – 22,251 मौत – 262
- पांडेचेरी – 18,084 मौत – 347
- त्रिपुरा – 17,252 मौत – 173
- हिमाचल प्रदेश – 8,147 मौतें – 63
- मणिपुर – 7,362 मौत – 40
- चंडीगढ़ – 6,704 मौतें – 80
- अरुणाचल प्रदेश – 5,545 मौत – 9
- नागालेंड – 4,375 मौतें – 10
- अंडमान निकोबार – 3,426 मौतें – 51
- लद्दाख – 3,142 मौतें – 35
- मेघालय – 3,197 मौते – 19
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 2,643 मौत – 2
- सिक्किम – 1,989 मौत – 7
- मिजोरम – 1,192 मौत – 0