corona-cases-cross-2589682-lakh death-toll-49980
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l
पिछले पांच दिनों में करीब 3 से 3.50 लाख मामलें सामने आये है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 63,490 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 944 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में 63,490 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 5,84,754 (12,020) व मौतें – 19,749(322)
- तमिलनाडू – 3,32,105 (5,860) व मौतें – 5,641 (127)
- आंध्रप्रदेश – 2,81,817 (8,732) व मौतें – 2,562 (87)
- कर्नाटका – 2,19,926 (8,819) व मौतें – 3,831 (114)
- दिल्ली – 1,51,928 (1,276) व मौतें – 4,188 (10)
- उत्तरप्रदेश – 1,50,061 (4,774) व मौतें – 2,393 (58)
- पश्चिमबंगाल – 1,13,432 (3,074) व मौतें – 2,377 (58)
- बिहार – 1,01,551 (3,543) व मौतें – 450 (08)
- तेलंगाना – 91,361 (1,102) व मौतें – 693 (9)
- गुजरात – 77.559 (1,079) व मौतें – 2,765 (19)
corona-cases-cross-2589682-lakh death-toll-49980
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 322 तक पहुँच गया है l
पिछले 9 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 60-70 हजार के करीब केस आ रहे है l
- 7 अगस्त – 62,538 नए केस
- 8 अगस्त – 61,537 नए केस
- 9 अगस्त – 64,399 नए केस
- 10 अगस्त – 62,064 नए केस
- 11 अगस्त – 53,601 नए केस
- 12 अगस्त – 60,963 नए केस
- 13 अगस्त – 66,999 नए केस
- 14 अगस्त – 64,553 नए केस
- 15 अगस्त – 65,002 नए केस
- 16 अगस्त – 63,490 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 51 हजार 928 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.13 लाख को पार कर चुकी है l
corona-cases-cross-2589682-lakh death-toll-49980
आज(16 अगस्त) देश में कोरोना के कुल 63,490 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 6,77,444 हैl
पिछले 24 घंटे में 944 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,980 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 53,322 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 18,62,258 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- असम – 75,558 मौतें – 182
- राजस्थान – 59,979 मौतें – 862
- ओडिशा – 57,126 मौतें – 333
- हरियाणा – 46,410 मौतें – 528
- मध्य प्रदेश -44,433 मौतें – 1,094
- केरल – 42,885 मौतें – 146
- पंजाब – 30,041 मौतें – 771
- जम्मू कश्मीर – 28,021 मौतें – 527
- झारखंड – 22,389 मौतें – 228
- छतीसगढ़ – 14,987 मौतें – 134
- उत्तराखंड – 11,940 मौतें – 151
- गोवा – 11,339 मौत – 98
- त्रिपुरा – 7,061 मौत – 55
- पांडेचेरी – 7,354 मौत – 102
- मणिपुर – 4,390 मौत – 16
- हिमाचल प्रदेश – 3,993 मौतें – 19
- नागालेंड – 3,340 मौतें – 8
- अरुणाचल प्रदेश – 2,658 मौत – 5
- अंडमान निकोबार – 2,306 मौतें – 24
- लद्दाख – 1,909 मौतें – 10
- चंडीगढ़ – 2,009 मौतें – 28
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 1843 मौत – 2
- मेघालय – 1,292 मौते – 6
- सिक्किम – 1,148 मौत – 1
- मिजोरम – 777 मौत – 0