कोरोना ने बाजार की बढ़त में फिर डाला खलल, सेंसेक्स 388 निफ्टी 101अंक नीचे
बैंक निफ्टी में 521 अंको की बड़ी गिरावट (10.45am),बैंक-टेलिकॉम सेक्टर में भारी गिरावट, इन्फ्राटेल-वोडाफोन, Indusind bank आदि शेयरों की जबरदस्त पिटाई
corona-disrupts-market-growth-again-sensex-down-388-nifty-101-points
मुंबई (समयधारा) : कोरोना ने बाजार की बढ़त में फिर डाला खलल, सेंसेक्स 388 निफ्टी 101अंक नीचे l
बैंक निफ्टी में 521 अंको की बड़ी गिरावट (10.45am),बैंक-टेलिकॉम सेक्टर में भारी गिरावट l
इन्फ्राटेल-वोडाफोन, Indusind bank आदि शेयरों की जबरदस्त पिटाई l
इससे पहले,
आज सुबह 9.25am पर भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स करीब 90 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 30,669.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 9000 के पार कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे है।
corona-disrupts-market-growth-again-sensex-down-388-nifty-101-points
वहीं आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
आईटी फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त नजर आ रही है।
निफ्टीका आईटी इंडेक्स 1.47 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.31 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
उधर अमेरिका में कोरोना के 5145 से ज्यादा मामले दर्ज हुए है। अमेरिका में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच WHO ने कहा है कि कोरोना के हवा से भी फैलने का शक है। WHO ने यूरोप से अपील की है कि यहां भी चीन की तरह सख्त कदम उठाए जाएं।
कल देश के शेयर बाजारों में फिर भारी दबाव दर्ज कि गयी थी lशेयर मार्केट में अंतिम दो घंटे में जोरदार बिकवाली देखी गयी l
बाजार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -810.98 अंक
यानि 2.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -230.35 अंक
यानि 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8,967.05 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Bank Nifty ने बाजार पर बड़ा दबाव बनाया।
आज के कारोबार में Pvt banks और NBFCs में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
हालांकि FMCG और Pharma शेयरों से बाजार को सहारा मिला। Corona Virus और Global sell off के चलते बाजार में गिरावट रही।
निफ्टी 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।
corona-disrupts-market-growth-again-sensex-down-388-nifty-101-points