corona-effect historic-fall-in-stock-market sensex-nifty-down
मुंबई (समयधारा) : सेंसेक्स 1685अंक निफ्टी 505 अंक बैंकनिफ्टी 1391 अंक नीचे,(9.51am)
कोरोना के कहर ने बाजार को रुलाया, निवेशकों के करोड़ो-अरबो रुपये स्वाहा l
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, मार्केट में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे कारोबार कर रहे हैl
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजार कोरोना के कहर से घबरा गए हैं।
कल Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow कल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था।
Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है।
इस बीच SAUDI ARAMCO को प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश मिलने के बाद क्रूड कीमतों में 4 फीसदी की कमी आई है।
ब्रेंट 36 डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी 10 लाख बैरल रोजाना उत्पादन बढ़ा सकती है।
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1745 अंक
यानि 4.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,950 के आसपास कारोबार कर रहा है।
corona-effect historic-fall-in-stock-market sensex-nifty-down
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 500 अंक
यानि 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 10960 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवली नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 5.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25000 के आसपास आ गया है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.6 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 4.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 3.2 फीसदी,
आईटी इंडेक्स में करीब 5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 6.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 7 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स में 3.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
corona-effect historic-fall-in-stock-market sensex-nifty-down
347