कोरोना से गयी नौकरी या बंद हुआ धंधा, मात्र 2000 रुपये में नया Business लाखों-करोड़ों का मुनाफ़ा
Corona effect : start business-in-just-2000-rupees-earn-lakh crore
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores
कोरोना वायरस व लॉकडाउन ने विश्व सहित भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है l
अमेरिका सहित भारत में भी कई कंपनियों में छटनी का दौर जारी है l कई लोगों की नौकरियां या तो जा चुकी है l
या फिर उनकी नौकरी खतरे में है l कई छोटे-मोटे काम-धंधे बंद हो चुके है l
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आगे क्या…? कोरोना वायरस से लड़ाई अभी लंबी चलेगी।
संकट के इस दौर में हमें अपने आपको बहुत मजबूत करना होगा। हमें नए तरीके से अपने इनकम का जरिया तलाशना होगा l
अगर लॉकडाउन के दौरान आपकी नौकरी प्रभावित हुई है, या फिर आपका काम धंधा चौपट हो चुका है तो,
समयधारा आपके लिए लाया है l मात्र 2000 से 10000 के बीच एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया l
इस बिज़नेस से आप शुरआत में 50 फीसदी से 100 फीसदी तक मुनाफ़ा कमा सकते है l
वही बिज़नेस के चलने के बाद आप इससे कई लाखों करोड़ो रुपये कमा सकते है l
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores
साथ ही साथ अपने दोस्तों यारों को रोजगार भी दे सकते है l
बिज़नेस शुरू करने से पहले इन चार बातों को दिमाग में गाठ बांध कर रख ले l
- फायदा
- लागत
- मार्केटिंग
- मुनाफ़ा
- फायदा : बिज़नस शुरू करने से पहले उसके फायदे क्या है l फायदे का यहाँ यह मतलब है कि आप के बिज़नेस में प्रतियोगिता कितनी है l
याद रखियें जितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा उतना ही कम मुनाफ़ा l जितनी कम कॉम्पटिशन उतना ही तगड़ा मुनाफा l
इसलिए हम आज जो बिज़नेस का आईडिया दे रहे है उसमे प्रतिस्पर्धा ज्यादा नहीं है l बहुत ही कम लोग इस व्यवसाय को करते है l
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores
2. लागत : बिज़नेस आईडियामिलने के बाद अब उसकी लागत के बारें में सभी जानकारी इकट्ठा कर ले जैसे की माल कहाँ से आयेगा l हर माल की कीमत, किराया आदि यह सबसे ज्यादा जरुरी है l आप इसे अगर छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो उसकी कास्टिंग और बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हो तो उसकी लागत l
3. मार्केटिंग : बिज़नेस की लागत के बाद आता है पार्ट उसकी मार्केटिंग करने का l आज की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह जरुरी हैकी आप अपने प्रोडक्ट को किस तरह से बाजार में पेश करते है l आप किस लेवल पर अपने प्रोडक्ट को बाजार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है l यह आपके व्यवसाय को नई ऊचाईयों पर ले जाएगा l
4. मुनाफा : याद रखियें आप जो कुछ कर रहे है सिर्फ और सिर्फ मुनाफे के लिए कर रहे है l
आपका मुनाफ़ा ही आप के बिज़नेस को एक नई राह देगा l
याद रखियें जैसा देश वैसा भेष l मतलब की मुनाफा आपको कितना कामना है यह आप सामने वाले अपने ग्राहक को देखकर तय करेंगे l
आपको अपने प्रोडक्ट की कीमत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रखनी है l
जैसे की रिटेल-होलसेल-डिस्ट्रीब्यूटर आदि l इससे आप का प्रॉफिट दोगुना-तिगुना जल्द से जल्द होगा l
अब बात करतें है बिज़नेस की जो हम आपको शुरू करवाना चाहते है l
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores
और यह कोई और बिजनेस नहीं बल्कि टूटी फ्रूटी यानी चेरी बनाने का बिजनेस है।
टूटी फ्रूटी का उपयोग केक, कुकीज, आइसक्रीम आदि में किया जाता है। वही इसका उपयोग पान में भी किया जाता है l
टूटी फ्रूटी को बनाना एकदम आसान है l इसके लिए हमें बहुत ही कम सामन की जरुरत होती है l
- पपीता
- चीनी
- एसेंस
- रंग
टूटी फ्रूटी को पपीते से बनाकर तैयार किया जाता है l जानियें इसे बनाने का तरिका l
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores
- सबसे पहले पपीते को अच्छे से छील लें।
- फिर इसको छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद इसे उबाल लीजिए।
- फिर चीनी की चाशनी बना लें।
- चाशनी में पपीते के टुकड़ों को डाल दें।
- इसके साथ ही एसेंस और रंग मिलाकर इसे सूखा लें।
- इस तरह टूटी फ्रूटी बनकर तैयार हो जाएगी।
तो दोस्तों आपको यह बिज़नेस आईडिया कैसा लगा हमें जरुर कमेंट्स करके बताएं l
हम आगे भी कम से कम लागत वाले कई बिज़नेस के बारें में आपको बताएँगे जिससे की आप घर बैठे-बैठें ही लाखों करोड़ों का मुनाफ़ा कमा सकते है l
Corona-effect start-business-in-just-2000-rupees earn-lakhs-crores