देश के शेयर बाजारों में कोरोना हाहाकार, मार्केट में भारी गिरावट
सेंसेक्स 2196 अंक निफ्टी 623 अंक बैंकनिफ्टी 1665 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है
corona-fall-in-stock-market sensex-nifty-banknifty-down
मुंबई(समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट का माहौल है l
जो अपेक्षा थी कि कोरोना का असर शेयर बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l निवेशकों में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है l
BSE-NSE के सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे है l बाजार में भारी गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी भी नजर आ रही है l
सेंसेक्स 2196 अंक निफ्टी 623 अंक बैंकनिफ्टी 1665 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
शुरूआती बड़ी गिरावट के बाद इस समय बाजार में रिकवरी नजर आ रही है l निचले स्तरों से 2 से 3 प्रतिशत की रिकवरी नजर आ रही है l
इस समय देश में कोरोना मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुँच गयी है l मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7 तक पहुँच गयी है l
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -2196.27 अंक
यानि -7.34% फीसदी की कमजोरी के साथ 27719.69 के आसपास कारोबार कर रहा है।
corona-fall-in-stock-market sensex-nifty-banknifty-down
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -623.35 अंक
यानि -7.13% फीसदी की कमजोरी के साथ 8122.10के आसपास कारोबार कर रहा है।
मेट्रो-मेल-एक्सप्रेस-यात्री ट्रेन सभी बंद l
सभी बसें बंद l देश के 80 शहरों में लॉक डाउन l पिछले दो दिनों में कोरोना के 160 मामले l
1 मार्च से विदेश से आये सभी लोग सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे l विश्वभर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गए है l
इससे पहले,
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त ऐतिहासिक गिरावट का गवाह रहा l
अगर शुक्रवार को बाजारों में रिकवरी नहीं आती तो बाजार में यह गिरावट काफी बड़ी होती l
सेंसेक्स 4187 निफ्टी 1288 बैंकनिफ्टी 4848 अंको की ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ था l
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 250 पार पहुंच गई है।
पंजाब में एक शख्स की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 52 मामले सामने आए है।
सभी विदेशी फ्लाइट के भारत आने पर रोक लगी है।
corona-fall-in-stock-market sensex-nifty-banknifty-down
दुनिया भर में कोरोना के मामले करीब 2.5 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए है। 11 हजार से ज्यादा मौतें हुई है।
इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई है l अमेरिका ने मलेरिया की दवा Chloroquine को दी Covid 19 के इलाज के लिए मंजूरी मिली है।
अगर बात करें अंको के लिहाज से तो सेंसेक्स जो पिछले सप्ताह 34,103 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -4187 अंक नीचे यानी 12 फीसदी की गिरावट के बाद 29916 पर बंद हुआ l
वही बात करें निफ्टी की तो पिछले सप्ताह 10,023 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -1288 अंक नीचे यानी 11.8 फीसदी की गिरावट के बाद 8745 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी में भी -4848 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
बैंक निफ्टी जो पिछले सप्ताह 25,166 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -4848 अंक नीचे यानी 19 फीसदी की गिरावट के बाद 20317.60 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी ने मार्केट में दबाव बना कर सबसे ज्यादा गिरावट का काम किया l
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
कल की रिकवरी के बावजूद भी इस हफ्ते शेयर बाजार जोरदार गिरावट का गवाह रहा l
हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डालें तो इस हफ्ते निफ्टी 11.8% गिरा है,
जबकि सेंसेक्स 12% और बैंक निफ्टी 19% गिरा है। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 13% गिरा है,
जबकि इस हफ्ते फार्मा इंडेक्स 4.3% गिरा है। वहीं मेटल इंडेक्स 10.5% और IT इंडेक्स 8.3% गिरा है।
हालांकि Yes Bank में 145% की बढ़त रही।
इस हफ्ते Cadila Health में 16%, ONGC में 11% ITC में 9% और Lupin में 6% की बढ़त रही।
इससे पहले पिछले सप्ताह :(16 मार्च से 20 मार्च 2020)
साप्ताहिक समीक्षा : शेयर मार्केट में सबकुछ ऐतिहासिक-पहले गिरावट और फिर जोरदार रिकवरी l
corona-fall-in-stock-market sensex-nifty-banknifty-down
भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते जबरदस्त गिरावट का रुख रहा l
अंको के लिहाज से सेंसेक्स जो पिछले सप्ताह 37,577 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -3474 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 34103 पर बंद हुआ l
वही बात करें निफ्टी की तो पिछले सप्ताह 10,989 केस्तर पर था,
इस हफ्ते वह -966 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 10023 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी में भी -2635 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
कल की ऐतिहासिक रिकवरी के बावजूद भी इस हफ्ते शेयर बाजार जोरदार गिरावट का गवाह रहा l
शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 30000 के नीचे, निफ्टी में ट्रेडिंग बंद
इस हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डाले तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6% गिरावट देखने को मिली जबकि,
इस हफ्ते निफ्टी 9.8% गिरा है। वहीं इस हफ्ते बैंक निफ्टी 10% नीचे, मिडकैप इंडेक्स 11.2% गिरा है।
corona-fall-in-stock-market sensex-nifty-banknifty-down
इस हफ्ते मेटल इंडेक्स 14.1% की गिरावट देखने को मिली जबकि PSU बैंक इंडेक्स 13.4% नीचे फिसले।
वहीं इस हफ्ते IT इंडेक्स में 14.3% की गिरा रही l